राजकीय दिनोद स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में विद्यालय के तीन शिक्षकों स्माइल फाउंडेशन सोसायटी हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा, सोसायटी प्रधान सुनीता सिवाच के कर कमलों द्वारा राष्ट्रपति अवार्डी प्रवक्ता ममता पालीवाल, राष्ट्रपति अवार्डी लक्ष्मण गौड, भूगोल प्रवक्ता मुकेश राजोतीया को उनके राज्य व देश के लिए किए गए शिक्षा व समाज को समर्पित कार्यों के लिए दिया गया। विद्यालय पहुंचने पर कार्यकारी प्राचार्य प्रसैन सिंह व विद्यालय स्टाफ ने प्रमाण-पत्र, शाल व फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डा. अनिल गौड़ तथा एनसीसी अधिकारी व वैश्य कॉलेज के हिन्दी विभाग प्रमुख अनील तंवर ने शुभकामनाएं दी। कार्यकारी प्राचार्य प्रसैन सिंह ने कहा कि तीनों शिक्षकों ने अपने सर्वश्रेष्ठ व सराहनीय कार्यों के लिए ना केवल विद्यालय अपितू देश में विद्यालय को नई पहचान दी है। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, विजय कुमार, सोनिया, अनील कुमार, पिंकी, नीरू, रूचिका ने सभी को बधाई दी। विद्यालय प्राचार्या सीमा कुमारी व खंड शिक्षा अधिकारी डा. अनिल गौड़ ने कहा कि एक ही विद्यालय से तीन शिक्षकों को राज्य पुरुस्कार मिलना हमारे जिले के लिए गर्व की बात है तथा भविष्य में सभी इन शिक्षकों से प्रेरणा लेकर अपने बच्चों के लिए श्रेष्ट सेवाएं प्रदान करेंगे।