मनोरंजन

सैफ अली खान-प्रीति जिंटा की जोड़ी वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म, जिसमें दिखाया गया था लिव-इन का कॉन्सेप्ट

 2005 में यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक ऐसी फिल्म आई, जिसमें पहली बार लिव-इन रिलेशनशिप का कॉन्सेप्ट दिखाया गया था. आज के दौर में इस बारे में हर कोई जानता है, लेकिन 20 साल पहले इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते थे और लोगों के लिए ये कॉन्सेप्ट समझ से दूर था. उस फिल्म का नाम ‘सलाम नमस्ते है’. इसमें प्रीति जिंटा के साथ सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए थे.

‘सलाम नमस्ते’ उस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी. इस फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस लिव-इन में रहते हैं. लिव-इन का मतलब ये होता है कि एक बालिग लड़का और एक बालिग लड़की बिना शादी के साथ रहते हैं. ऐसा अब अधिकतर मेट्रो सिटीज में होता है.

कैसा था फिल्म सलाम नमस्ते का कलेक्शन?

फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ की पूरी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में हुई थी और विदेशों में तब लिव-इन रिलेशनशिप का कॉन्सेप्ट जोरों पर था. प्रीति जिंटा की ये दूसरी ऐसी फिल्म थी, जिसमें वो कुंवारी मां का रोल प्ले की थीं. इसके पहले उन्होंने फिल्म ‘क्या कहना’ (2000) में ऐसा रोल किया था और उसमें भी सैफ अली खान ही उनके अपोजिट नजर आए थे. वो फिल्म भी सुपरहिट हुई थी और 2005 में फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ आई. ये भी हिट थी. आदित्य चोपड़ा फिल्म के प्रोड्यूसर थे और सिद्धार्थ आनंद फिल्म के डायरेक्टर थे. वहीं सिद्धार्थ फिल्म के एक सीन में टैक्सी ड्राइवर के रोल में नजर भी दिखे थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ का बजट 10 करोड़ था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 55.98 करोड़ था. फिल्म में सैफ और प्रीति लीड रोल में थे, जबकि इनके अलावा अरशद वारसी, जावेद जाफरी, जुगल हंसराज, तानिया जेट्टा, कुनाल विजयकर और मारिया गोरटी ने भी अहम किरदार निभाए थे. वहीं फिल्म में अभिषेक बच्चन का कैमियो भी दिखाया गया, जिन्होंने डॉक्टर का रोल प्ले किया था.

किस ओटीटी पर देख सकते हैं फिल्म सलाम नमस्ते?

फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ में ‘माई दिल गोज’, ‘व्हाट्स गोइंग ऑन’, ‘तू जहां’ और फिल्म का टाइटल ट्रैक जैसे गाने थे, जो हिट रहे. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एम्बी मल्होत्रा (प्रीति जिंटा) और निक अरोड़ा (सैफ अली खान) बाय चांस ऑस्ट्रेलिया में मिलते हैं और फिर एक ही घर में बतौर किराएदार रहने लगते हैं.

यहां बाद में दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और लिव-इन रिलेशनशिप शुरू हो जाता है. बाद में एम्बी प्रेग्नेंट हो जाती हैं, लेकिन निक अपनी जिम्मेदारी लेने से इनकार करता है और उससे दूर भागने लगता है. फिल्म में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट आते हैं, जो हंसाते भी हैं और रुलाते भी हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर है.

Related Articles

Back to top button