Life Style

ऐश्वर्या राय के शानदार हाई-फैशन लुक्स, देखें उनकी 6 बेहतरीन तस्वीरें

ऐश्वर्या राय ने वाइट स्पेगेटी टॉप के साथ एम्ब्रॉइडर्ड डेनिम ओवरकोट वियर किया है, जिसके साथ हाई-वेस्ट जींस पेयर की है.  सनग्लासेस और रेड लिपस्टिक लुक को बोल्ड टच दे रहे हैं. किसी खास ओकेजन पर अगर कैजुअल और स्ट्रीट स्टाइल लुक चाहिए तो एक्ट्रेस का ये लुक कमाल की वाइब देगा.

1 / 5
इस गाउन में ऐश्वर्या फेरीटेल लुक में है. पिंकिश टच वाले हैवी प्लेयर्ट ऑफ शोल्डर गाउन में 3D फ्लोरल वर्क किया गया है. सात में दी गई बैक ट्रेल और डीप नेक कट उनके स्टाइल को रेड कार्पेट रेडी बना रहे हैं. ग्रैंड इवेंट्स के लिए इस तरह के अटायर परफेक्ट चॉइस होते हैं.

इस गाउन में ऐश्वर्या फेरीटेल लुक में है. पिंकिश टच वाले हैवी प्लेयर्ट ऑफ शोल्डर गाउन में 3D फ्लोरल वर्क किया गया है. सात में दी गई बैक ट्रेल और डीप नेक कट उनके स्टाइल को रेड कार्पेट रेडी बना रहे हैं. ग्रैंड इवेंट्स के लिए इस तरह के अटायर परफेक्ट चॉइस होते हैं.

2 / 5
ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या राय का ये लुक क्लासी है. ट्रेंच कोट स्टाइल लॉन्ग लेंथ गाउन में वाइट एम्ब्रॉयडरी की गई है, जिसमें बीड्स का इस्तेमाल किया गया है. ऑरेबी स्लीव्स पर खूबसूरत बॉर्डर बनाया गया है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमम एसेसरीज के साथ कंप्लीट किया है. उनका ये क्लासिक इंडो-वेस्टर्न स्टाइल एथनिक और मॉडर्न स्टाइल के बैलेंस कॉम्बिनेशन है.

ब्लैक आउटफिट में ऐश्वर्या राय का ये लुक क्लासी है. ट्रेंच कोट स्टाइल लॉन्ग लेंथ गाउन में वाइट एम्ब्रॉयडरी की गई है, जिसमें बीड्स का इस्तेमाल किया गया है. ऑरेबी स्लीव्स पर खूबसूरत बॉर्डर बनाया गया है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमम एसेसरीज के साथ कंप्लीट किया है. उनका ये क्लासिक इंडो-वेस्टर्न स्टाइल एथनिक और मॉडर्न स्टाइल के बैलेंस कॉम्बिनेशन है.

3 / 5
रेड कलर के एम्ब्रॉइडर्ड सूट में ऐश्वर्या का ये लुक परफेक्ट तरीके से इंडियन ट्रेडिशनल फैशन को रिप्रजेंट कर रहा है. सूट पर खूबसूरत  जरी वर्क किया गया है. कुर्ती के साथ शरारा में भी गोल्डन गोटा पट्टी वर्क है तो वहीं दुपट्टा पर भी हैवी जरी का काम किया गया है, जिससे उनका ये लुक काफी रिच बन गया है और रॉयलेस को दिखाता है.

रेड कलर के एम्ब्रॉइडर्ड सूट में ऐश्वर्या का ये लुक परफेक्ट तरीके से इंडियन ट्रेडिशनल फैशन को रिप्रजेंट कर रहा है. सूट पर खूबसूरत  जरी वर्क किया गया है. कुर्ती के साथ शरारा में भी गोल्डन गोटा पट्टी वर्क है तो वहीं दुपट्टा पर भी हैवी जरी का काम किया गया है, जिससे उनका ये लुक काफी रिच बन गया है और रॉयलेस को दिखाता है.

4 / 5
सॉफ्ट पिंकिश टच वाले वाइट गाउन में ऐश्वर्या का यह लुक ग्रेस से भरपूर है. ड्रेस की स्ट्रक्चरिंग तो कमाल की है ही, साथ में मिनिमम डिटेलिंग से एलिगेंस और भी बढ़ गया है. बालों का नैचुरल वेव के साथ खुला रखा गया है. सटल मिनिमम मेकअप फैशन में सादगी एड कर रहा है.

सॉफ्ट पिंकिश टच वाले वाइट गाउन में ऐश्वर्या का यह लुक ग्रेस से भरपूर है. ड्रेस की स्ट्रक्चरिंग तो कमाल की है ही, साथ में मिनिमम डिटेलिंग से एलिगेंस और भी बढ़ गया है. बालों का नैचुरल वेव के साथ खुला रखा गया है. सटल मिनिमम मेकअप फैशन में सादगी एड कर रहा है.

5 / 5

Related Articles

Back to top button