हरियाणा

बारिश के पानी की निकासी न होने से दरकने लगे आशियानें

भिवानी, (ब्यूरो): गांव लोहारी जाटू के खेतों से आए पानी ने ऐसी तबाही दी कि अभी तक रिहायशी कॉलोनियां डूबी हुई है। हालांकि सोमवार को प्रशासन ने गांव में पानी की निकासी के लिए एक पम्प का जुगाड़ तो करवा दिया,लेकिन बारिश के एक सप्ताह से ज्यादा दिनों तक पानी जमा होने की वजह से लोगों के आशियाने दरकने लगे है। हालात ये बने है कि कई मकानों में तीन इंच मोटी तक दरार आ गई है। जिनमें रहना तो अलग,उनके अंदर जाना भी खतरे से खाली नहीं है। मकानों की हालत खस्ता होने की वजह से लोगों ने मकानों को खाली करना आरंभ कर दिया है। जगन्नाथ मंदिर व पास में बने पार्क में पिछले एक सप्ताह से एक एक फुट बारिश का पानी जमा है। पार्क की दिवारों में भी दरारे आने लगी है। इनके साथ लगते मकानों में तीन से चार फुट पानी है। लोगों के घर के अंदर तक पानी पहुंचने की वजह से वे बार बार पानी को बाल्टियों में भरकर बाहर फेंक रहे है। कई मकान मालिकों ने अंदर पानी को निकालने के लिए पम्पसेट लगाने शुरू कर दिए,लेकिन जितना पानी निकाला जा रहा है। उतना ही पानी बढ भी रहा है। पानी ज्यादा होने की वजह से कई परिवारों ने मकानों को खाली करके अन्य मकानों में शरण लेनी आरंभ कर दी है। वहीं जिस इलाके में पानी जमा है। उस इलाके के मकानों में दरारे आ गई है। मकान के फर्श भी बैठने लगे है। जो कि ये मकान कभी भी धंस कर बड़े हादसे का कारण बन सकते है। मकान के जिस हिस्से में दरार आ गई है। उन कमरों को छेाड दिया है। शहर के दोनों जलघरों व एक बुस्टर में करीब तीन से चार फुट तक पानी जमा होने की वजह से पानी की सप्लाई ठप्प है। करीब एक सप्ताह से गांव के किसी भी क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। पानी के पम्पसेट पानी में डूबें हुए है। जब तक उन मोटरों को नहीं निकाला जाता। तब तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाएगी। सभी कुंए व हैंडपैम्प बंद है। सभी दूषित पानी में डूबे है। फिलहाल लोग पीने के पानी के लिए दर दर भटकते फिर रहे है।

Related Articles

Back to top button