जलभराव ने किया लोगों को घरों में कैद, प्रशासन पूरी तरह से फेल: फौजी
बवानीखेड़ा,(कोकचा): पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने मंगलवार को गांव बलियाली, जाटू लोहारी, मंढाना व पुर गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जलभराव वाली रिहायशी कॉलोनियों का दौरा किया और पीडि़त परिवार के लोगों का हालचाल भी जाना। जलभराव का निरीक्षण करने के बाद पूर्व सीपीएस ने लोगो से बातचीत करते बताया कि जलभराव ने लोगों को घरों में ही कैद कर दिया। सबसे बुरी स्थिति बलियाली, जाटू लोहारी, मढ़ाना, पुर की बाहरी कॉलोनियों की बनी है। जाटू लोहारी की बाबा जगन्नाथ मंदिर के पास बनी कॉलोनी में करीब तीन से चार फुट तक बारिश का पानी जमा है। यही स्थिति गांव मंढाना,पुर व बलियाली में बनी हुई है। वहां पर अनेक मकानों के अंदर व बाहर बारिश का पानी जमा है। जिस वजह से वहां पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है, बलियाली गांव में बलियाली माइनर टूटने से हजारों एकड़ जमीन तबाह हो गई, वही बलियाली गांव में ड्रेन का बार- बार टूटना किसानों के लिए सर दर्द बना हुआ है । लेकिन हैरानी की बात यह है कि बवानीख़ेड़ा हलके का बीजेपी विधायक ने अभी तक इन गांवों में जाकर लोगों की दुख व तकलीफ नहीं पूछी है। बीजेपी सरकार व प्रशासन को लोगों से कोई लेना-देना नहीं है । इस मौके पर बलबीर , सरपंच बबलू,सोनू, परमाल, कालू, चांदी, प्रवीण, लखा फ़ौजी,राजेश प्रधान, बलजीत शर्मा, मास्टर बलजीत, रामेश्वर, गर्नेट शर्मा, कपूर सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।




