महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत ही समाजवाद की वास्तविक परिभाषा : घनश्याम सर्राफ
भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य मॉडल प्रबंधसमिति के अध्यक्ष एवं विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के दूसरे दिन वैश्य मॉडल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अग्रसेन महाराज के पदचिह्नों पर चलते हुए समाज को आगे ले जाना चाहिए। सर्वप्रथम सभी अतिथि महानुभावों ने महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा उनकी पूजा अर्चना की। वैश्य मॉडल स्कूल प्रबंधसमिति के सदस्य पवन अग्रवाल एवं प्राचार्या महोदया ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी सम्मानित अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ भगवान विनायक की वंदना से किया गया जिसमें गणपति बप्पा मोरिया की गूंज ने कार्यक्रम को अति विशिष्ट बना दिया। महासचिव बृजलाल सर्राफ ने अपने वक्तव्य में कार्यक्रम की भूरि-भूरि सराहना की तथा महाराज अग्रसेन द्वारा स्थापित लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था,आर्थिक समरूपता और सामाजिक समानता को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रबन्धसमिति के निजी कोष से 51 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान करके विद्यार्थियों का उत्साहवद्र्धन किया। कोषाध्यक्ष सुंदरलाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाराज अग्रसेन भगवान स्वरूप हैं जिन्होंने समाज में समानता, समरसता और भाईचारे का संदेश दिया है। ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में हम महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए संस्कारों को समाज में बढ़ावा दें ताकि समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जा सके। अग्रवाल सभा के प्रधान सुनील सर्राफ ने उपस्थित महानुभावों व दर्शकों को महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं प्रदान की। अग्रवाल सभा की तरफ से दिनेश गोयल ने महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताते हुए वैश्य मॉडल स्कूल प्रबंधकारी समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद किया। कार्यक्रम का मंच संचालन ममता सिंगला व कीर्ति अरोड़ा ने बखूबी किया। इस अवसर पर रामदेव तायल, प्रवीण गर्ग, सुनील सर्राफ , प्रकाश मित्तल, दिवाकर जैन, मनीष मैदावाला, मनीष वैद्य, विजय बंसल टैनी, संदीप अग्रवाल, सुमित समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।




