पानी की निकासी की मांग को लेकर लोहारी जाटू की महिलाएं पहुंची डीसी दरबार
उपायुक्त ने जल्द पानी की निकासी करवाने का दिया आश्वासन
भिवानी, (ब्यूरो): रिहायशी कॉलोनी में जमा बारिश के पानी की निकासी की मांग को लेकर गांव लोहारी जाटू की महिलाए उपायुक्त कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा। इस पर उपायुक्त ने तत्काल गांव की रिहायशी कॉलोनी के पानी की निकासी करवाए जाने का भरोसा दिलाया। महिलाओं ने बताया कि बाबा जगन्नाथ के साथ लगती कॉलोनी में तीन-तीन फुट बारिश का पानी जमा है। खेतों का पानी भी इसी कॉलोनी में पहुंच गया। जिस वजह से पानी लगतार बढ़ता जा रहा है। खेतों का पानी आने से तिलसर, धोबी धोना व बाबा जगन्नाथ वाला जोहड़ ओवर फलो हो गए है। इसी तरह तालू सिवाड़ा माइनर के पास लगता जोहड़ भी ओवरफलेा हो गया और उसके साथ बसी कॉलोनी में भी तीन से चार फुट तक पानी जमा है। पानी जमा होने उनको अपने घर खाली करने पड़ रहे है। उन्होंने बताया कि इस बस्ती में करीब तीन से चार मकान गिरने की स्थिति में पहुंच गए है। महिलाओं ने बताया कि अब उनके पास रहने के लिए मकान तक नहीं है। उन्होंने अपना सारा सामान समेटकर किसी दूर जगह पर ठहरने की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
महिलाओं ने उपायुक्त से उनके घरों में जमा पानी की निकासी करवाए जाने की मांग की। इस अवसर पर श्रीभगवान स्वामी, दयानंद, जयप्रकाश, पवन, हवा सिंह, बिटू, कंवरसेन, संजय, बिल्ल्ू, रमेश, राजेश सिंधू, नेपाल सिंह, रब्बू, जितेंद्र, परमाल, रमेश, सुंडा, घमो, बिंदों के अलावा अनेक महिलाएं उपस्थित थी।




