नीमा की बैठक आयोजित, एक राष्ट्र एक चुनाव मुद्दे पर की चर्चा

भिवानी, (ब्यूरो): यहां दिनोद गेट स्थित अंचल मल्टीस्पेशयलिटी अस्पताल में नीमा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता वन नैशन वन इलैक्शन के भिवानी जॉन प्रभारी डा.विनोद अंचल ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए अत्यंत आवश्यक है। सदस्यों का मानना था कि इससे न केवल आर्थिक संसाधनों की बचत होगी, बल्कि इससे देश के विकास की गति भी तेज होगी। प्रस्ताव पारित होने के बाद, सभी सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर एकजुट होने और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वन नेशन वन इलेक्शन के जॉन प्रभारी डॉ विनोद अंचल ने बताया कि एक राष्ट्र, एक चुनाव, भारत सरकार द्वारा विचाराधीन एक प्रस्ताव है जिसका उद्देश्य देश में सभी चुनावों को एक ही दिन या एक निश्चित समय-सीमा में एक साथ कराना है, ताकि चुनाव लागत में कमी लाई जा सके। इस अवसर पर नीमा के प्रदेश संरक्षक डा. आरबी गोयल, प्रधान डा. राजेश शर्मा, डा. एम के जायसवाल, डा. बीएस गुप्ता, डा. सुरेन्द्र भारद्वाज, डा.अंकुर गिरधर, डा. राजेश गौरा, डा.अमित शर्मा, डा.देवेन्द्र चौहान, डा. उमेश वत्स, डा.एमके शर्मा, डा.आशीष दलाल, डा.विकास छापडिया, डा.नवीन अंचल समेत नीमा के अन्य सदस्य मौजूद रहे।