प्राइवेट बसों पर सख्ती: सभी पास होंगे मान्य, नियम तोड़े तो रद्द होगा परमिट

चरखी दादरी : दादरी जिले सहित हरियाणा के कई जिलों में सहकारी समिति की परमिट वाली बसों में निजी बस संचालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही थी। छात्रों के बस पास और बुजुर्गों को मिलने वाली 50 प्रतिशत किराए में छूट को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा था। सरकार की हिदायतों के बावजूद शिकायतें लगातार सामने आती रहीं। दादरी जिले के जुई-बाढड़ा रूट पर तो कई बार छात्रों और बस परिचालकों के बीच बहस और विवाद की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं बुजुर्ग भी रोड़वेजकर्मियों को उनसे पूरा किराया वसूलने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत कर चुके हैं।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरटीए विभाग ने एक्शन शुरू किया है। टीआई राजकुमार ने साफ कहा है कि हरियाणा रोडवेज में लागू सभी नियम परमिटधारी बसों पर भी अनिवार्य होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि हैप्पी कार्ड को छोड़कर छात्रों के पास मान्य होंगे और वरिष्ठ नागरिकों को किराए में आधी छूट मिलेगी। यदि संचालक नियमों की अनदेखी करते हैं तो उनका परमिट रद्द किया जा सकता है।
इसी बीच सतनाली-तोशाम रूट पर चलने वाली बस का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें काकड़ौली निवासी छात्र संदीप और बस कंडक्टर के बीच बहस दिखाई दे रही है। छात्र ने पास दिखाया, लेकिन कंडक्टर ने उसे मानने से इंकार कर दिया और किराया देने की मांग की। ड्राइवर भी विवाद में शामिल हो गया और छात्र से ऊंची आवाज में बात करने लगा। छात्र का आरोप है कि न सिर्फ उसका पास अस्वीकार किया गया बल्कि उसे धमकी भी दी गई।