हरियाणा

हरियाणा प्रदेश बनता जा रहा है अपराधियों का गढ़ : विधायक चंद्रप्रकाश

भिवानी, (ब्यूरो): आदमपुर से विधायक चंद्रपकाश ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है, उसने अपने शासनकाल में 36 बिरदारी को साथ लेकर उनके हित एवं कल्याण की योजनाएं क्रियान्वित की है तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया के नेतृत्व में कांग्रेस एकजुटता से कार्य करेंगी तथा अपने विपक्ष की भूमिका पूरी निष्ठा से निभाते हुए आमजन हित की आवाज मजबूती से उठाएंगे। विधायक चंद्रप्रकाश रविवार को स्थानीय बया रेस्ट हाऊस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया भी मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में बोलते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था नंबर एक पर होती थी। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि अत्याधिक जलभराव के कारण जहां किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है तो वही आमजन की संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है। जिसके चलते उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहराया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे, जिसके कारण नागरिकों की परेशानियां गुणात्मक रूप से बढ़ रही है। इस अवसर पर अधिवक्ता मुकेश जांगड़ा, जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला प्रधान राजेश जांगड़ा, अधिवक्ता हर्षित जांगड़ा महासचिव, अधिवक्ता हरपाल, कृष्ण प्रजापति, शिवकुमार धानक, अमर सिंह बड़वा, मंगल प्रजापति, सुनील शर्मा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button