हरियाणा

एसडीएम महेश कुमार ने संभाला बवानी खेड़ा में पानी निकासी को लेकर मोर्चा

अधिकारियों को साथ लेकर कस्बे में लिया पानी निकासी का जायजा नियमित रूप से पानी निकासी के दिए निर्देश

बवानीखेड़ा, (कोकचा): कस्बा बवानी खेड़ा में एकाएक अत्यधिक बरसाती पानी आने के चलते एसडीएम महेश कुमार तुरंत कस्बे में पहुंचे और मोर्चा संभाला। उन्होंने बवानी खेड़ा में जलभराव से प्रभावित सामान्य अस्पताल और अन्य कस्बा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और नगर पालिका के अधिकारियों को बरसाती पानी की नियमित रूप से निकासी के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है रविवार को खेतों की तरफ से बरसाती पानी का बहाव एकाएक तेज हो गया। इससे हांसी बाईपास की तरफ से पानी कस्बे की तरफ आ गया और देखते ही देखते कस्बे में बिजली घर के सामने निचले इलाके और कस्बे के बीचों बीच से गुजरने वाले रोड पर पानी जमा हो गया। वहीं दूसरी ओर सामान्य अस्पताल परिसर में भी पानी अंदर जाने लगा। हालांकि कस्बे में पानी निकासी को लेकर पंप सेट पहले से स्थापित किए गए हैं, लेकिन अचानक अधिक जल भराव की सूचना मिलते ही एसडीएम महेश कुमार तुरंत कस्बे में पहुंचे। उन्होंने सामान्य अस्पताल और अन्य जल भराव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया तथा जरूरत की जगह पर अतिरिक्त पंप सेट स्थापित करवाए। वहीं हांसी रोड पर पाइप लाइन डाली गई। इसके साथ ही सामान्य अस्पताल में जा रहे पानी को गेट पर मिट्टी के तट बंध लगाकर रोका गया। उन्होंने जल भराव से प्रभावित लोगों वास्ते बनाए गए आश्रय के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों के सहयोग से हेडग्वार कम्युनिटी सेंटर, फायर ब्रिगेड, ओड धर्मशाला, गार्डू धर्मशाला, दक्ष प्रजापति धर्मशाला, चतरभुज धर्मशाला तुलसी चौक, गुज्जर भवन नजदीक दादी गौरी मंदिर और ब्राह्मण धर्मशाला नजदीक सोमवारी कुटिया में शेल्टर होम बनाए गए हैं। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन सुंदर अत्री, तहसीलदार विचित्रानंद, नगर पालिका सचिव संदीप गर्ग और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ जय सिंह भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button