पंडित नेकीराम शर्मा की जयंती व पुण्यतिथि राज्य स्तर पर मनाए सरकार: पराग शर्मा
पंडित जी के पैत्रिक आवास राजकीय संग्रालय का जल्द से जल्द उदघाटन करे सरकार

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा केसरी महानस्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की 138वीं जयंती पर पं. नेकीराम शर्मा स्मृति ट्रस्ट द्वारा स्थानीय घंटाघर स्थित पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान डा. रमाकांत शर्मा, रामबिलास शर्मा, भागिरथ शर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित नेकीराम शर्मा जिले के कलिंगा गांव में 1887 में जन्मे और उन्हें हरियाणा के अग्रणीय स्वतंत्रता सेनानियों में गिना जाता है। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए हर छोटे-बड़े आंदोलन में हिस्सा लिया. वर्ष 1907 से वे मात्र 20 वर्ष की आयु में स्वतंत्रता आंदोलन के लिए सक्रिय भूमिका निभाने लगे थे। पंडित नेकीराम शर्मा ने वर्ष 1919 में रोलेट एक्ट आंदोलन का विरोध किया। 1920 और 1922 के बीच असहयोग आंदोलन, 1930 और 34 के नमक सत्याग्रह, 1942 और 44 के भारत छोडो आंदोलन में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई। इन सभी आंदोलनों के दौरान वे 2200 दिन जेल में रहे। पं. नेकीराम शर्मा स्मृति ट्रस्ट के अध्यक्ष पराग शर्मा ने कहा कि पंडित जी की जयंती व पुण्यतिथि सरकार द्वारा राज्य स्तर पर मनाई जानी चाहिए तथा पंडित जी का पैत्रिक आवास जो राजकीय संग्रालय है उसका सरकार जल्द से जल्द उदघाटन करे। इस अवसर पर एडवोकेट कपिल शर्मा, मा. अशोक कुमार, राजकुमार पटवारी, नरेश शर्मा बौंद, मा. नरेश शर्मा सांगा, कवि महेश कौशिक सागर, नरेन्द्र शर्मा केलंगा, नरेन्द्र सौपर्णा, पूर्व बैंक मैनेजर जगदीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।