पंडित नेकीराम शर्मा ने अंग्रेजों के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया: राजकुमार शर्मा
भिवानी, (ब्यूरो): महान स्वतंत्रता सेनानी, हरियाणा केसरी, किसान नेता पंडित नेकीराम शर्मा की 138वीं जयंती स्थानीय कीर्ति नगर स्थित पंडित नेकीराम शर्मा पार्क में पार्क कमेटी द्वारा बड़ी धुमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता भीच्छाराम शर्मा ने की। जयंती समारोह में सेवानिवृत बीडीपीओ राजकुमार शर्मा, भीम सोपर्णा, रतीराम सैनी, सेवानिवृत बीईओ राजेन्द्र सिंह, प्रधान श्रीराम जांगड़ा आदि वक्ताओं ने पंडित नेकीराम शर्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। वे बिना किसी प्रलोभन में आए अंग्रेजों के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया जिसके परिणाम स्वरूप आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर बच्चों को भी देशभक्तों कहानीयां सुनानी चाहिए जिससे उनके अंदर अच्छे संस्कार व देशभक्ति की भावना पैदा कर सकें। इस अवसर पर पार्षद अंकुर कौशिक, कपूर शर्मा, कुलदीप शर्मा प्रेमनगर, धर्मबीर रंगा, सतनारायण गिरधावर, प्रवक्ता सतप्रकाश, कृष्ण भारद्वाज, इंसपेक्टर रामनिवास, इंसपेक्टर रणबीर शर्मा, इंसपेक्टर रणसिंह धनखड़, सुरेश शर्मा कोहाडिय़ा, अशोक गुप्ता जिलेदार, आदित्य रामफल शर्मा, सुरज तंवर समेत अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।




