समाज में एकजुटता और प्रेम का संदेश भी देते है धार्मिक आयोजन : समीर खटीक
भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय सराय चौपटा स्थित खटीकान मोहल्ले में बाबा भईया सेवा समिति ने एक विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। बाबा भैया को समर्पित इस धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता समीर खटीकने शिरकत की। उन्होंने कहा कि बाबा बाबा भईया की कृपा से आयोजित यह भंडारा समाज में भाईचारे और सद्भावना का संदेश देता है। उन्होंने ऐसे धार्मिक आयोजनों को हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोडऩे वाला बताया और बाबा भईया सेवा समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ना केवल धार्मिक आस्था को बढ़ाते है बल्कि समाज में एकजुटता और प्रेम का संदेश भी देते है। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि यह भंडारा सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह समाज को जोडऩे और युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने का एक माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा से भिवानी की धरती पर सभी धर्म और समाज के लोग प्रेम और भाईचारे के साथ मिलकर रहते हैं। समिति के प्रधान बिट्टू प्रधान ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इस कार्यक्रम में डा. फूल सिंह, सुमित कुमार, प्रवीण बुरा सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।




