देवनगर में पानी निकासी नहीं करवाई तो करेंगे बड़ा प्रदर्शन : प्रदीप गुलिया
भिवानी, (ब्यूरो): हांसी रोड स्थित देवनगर कॉलोनी में पिछले 5-6 दिनों से भारी जलभराव की समस्या ने निवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण कॉलोनी की हर गली में तीन से चार फुट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि जलभराव की वजह से बच्चों को स्कूल जाने, महिलाओं को मंदिर जाने और काम पर जाने वाले लोगों को अपने कार्यस्थल तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है। इस समस्या से परेशान होकर निवासियों ने शनिवार को कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि सरकार और प्रशासन आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय सिर्फ बड़े-बड़े दावे करने में व्यस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की नाकामी के कारण देवनगर के निवासी पिछले कई दिनों से इस गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि केवल देवनगर ही नहीं, बल्कि शहर की कई अन्य कॉलोनियों और गांवों में भी यही हाल है। देवनगर संघर्ष समिति के प्रधान सूर्या तंवर, रविंद्र सिंह फौजी, संदीप मान, रत्न सिंह फौजी, भाल सिंह, पूर्व प्रधान हरज्ञान घणघस ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से कई बार पानी निकासी की गुहार लगाई है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते वे परेशानी झेलने को मजबूर है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द जलभराव की निकासी के लिए उचित प्रबंध नहीं किए गए तो वे बड़ा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे तथा जरूरत पड़ी तो रोड़ जाम से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर कमल प्रधान, कुंवर बीर सिंह, धीरज सिंह, सत्यजीत पिलानिया, ईश्वर शर्मा प्रधान, उमेश भारद्वाज, समीर खटीक, सुमन कुंगड़ महिला कांग्रेस प्रधान, ईश्वर मान पूर्व पार्षद, कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष मनदीप सुई, जिला पार्षद पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, बिजेंद्र सिवाच प्रधान सेवादल, सुरेश प्रजापति, प्रवीण बूरा छात्र नेता, डा. फूल सिंह धनाना, शिवकुमार चांगिया, मा. बलवंत धनाना, हरेंद्र जाखड़, सुमित बराड़, अमित पंघाल, महेंद्र यादव, अशोक पूर्व पार्षद, लक्ष्मण, सुनील शर्मा, दिनेश, राजू सहित संदीप मान, रविंद्र, शंभु, सतीश जाखड़, रिंकू कादियान, विजेंद्र सिंह, तिलक राज सहित अन्य कांग्रेस नेता व कॉलोनीवासी मौजूद रहे।




