जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने पर बवाल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बारांवफात के मौके पर एक विशेष समुदाय के द्वारा निकाल गए जुलूस के दौरान कुछ लोगों के ने माहौल खराब करने का प्रयास किया. यहां निकाले जा रहे जुलूस में शामिल कुछ युवाओं ने फिलिस्तीनी का झंडा लहराया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं हैरान करने वाली बता यह है कि थाना प्रभारी तो इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.
मामला जनपद इन्हौना थाना क्षेत्र का है. यहां कल देर शाम बारांवफात का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने हाथ में फिलिस्तीन देश का झंडा लेकर इसे लहनराने लगे. साथ ही पूरे जुलूस में ये लोग फिलिस्तीनी झंडा लेकर घूमते हुए नजर आए. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग इसकी निंदा कर रहे हैं साथ ही लोगों में रोष व्याप्त है.
थाना प्रभारी को नहीं है जानकारी
वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी प्रदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि उन्हें अभी किसी भी वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह का कोई झंडा नहीं दिखा है, लेकिन जुलूस की तस्वीर और वीडियों में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि जुलूस के दौरान झंडा लहराया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.