हरियाणा

एक शिक्षक ही विद्यार्थी के जीवन की नींव रखता है: सीजेएम अशोक कुमार

हिसार, (ब्यूरो): शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिसार के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीजेएम अशोक कुमार एवं उपजिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह श्योराण के द्वारा जिला हिसार के सरकारी एवं निजी विभिन्न स्कूलों के लिगल लिटरेसी क्लब इंचार्ज(शिक्षक) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए उपजिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने सीजेएम अशोक कुमार एवं उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत किया एवं उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि लीगल लिटरेसी क्लब स्कूलों में बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। इससे छात्र विभिन्न न्यायिक योजनाओं से अवगत होते हैं।वे अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग होते हैं।कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान विशेषज्ञ संदीप सिंधु व डॉ कर्मवीर प्रवक्ता संस्कृत घिराय ने किया । मंच का संचालन प्रमोद मोर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजेएम अशोक कुमार ने शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एक शिक्षक ही विद्यार्थी के जीवन की नींव रखता है। वही विद्यार्थी का मार्गदर्शक होता है और शिक्षक को ही समाज में सर्वोपरि माना है । उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों को डीएलएसए द्वारा किए जाते हुए कार्यों से भी अवगत करवाया। लक्ष्मण सिंह श्योराण ने उपस्थित सभी महानुभावों एवं शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन संघ के प्रधान बलजीत पूनिया, कविता एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button