हरियाणा

एडीआर सेंटर झज्जर में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित

झज्जर,(ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर तथा एमडीडी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ए डी आर सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह मनाया। इसमें मुख्यातिथि के रुप में सचिव सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर विशाल रहे । सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एम डी डी आफ इंडिया तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन में अपना अमूल्य योगदान देने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर जिला झज्जर का नाम रोशन करने वाले जिला झज्जर के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों को सम्मानित करने का काम किया गया
मुख्यातिथि सचिव सह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर विशाल ने अपने संबोधन में शिक्षक दिवस को लेकर बधाई दी तथा कहा कि बाल विवाह मुक्त एवं बाल मजदूरी मुक्त जिला बनाने के लिए वह एम डी डी आफ इंडिया को हमेशा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा शिक्षा पर सबका अधिकार है तथा बाल विवाह होने पर खासकर लड़कियों के जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पडता है इसलिए बाल विवाह एवं बाल मजदूरी ना हो इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है।सी जे एम साहब ने गुरू को भगवान से उंचा दर्जा रखने वाला बता सभी अध्यापकों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने तथा बच्चों में नैतिक मूल्यों तथा शिष्टाचार के गुण भरने के लिए प्रेरित किया। अध्यापक एवं कवि महेंद्र ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कविता प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एमडीडी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार ने कहा कि बाल विवाह तथा बाल मजदूरी दोनों ही ज्वलंत समस्याए है तथा एम डीडी संस्था इन दोनों समस्याओं को जड़ से उखाडऩे के लिए दृढ़ संकल्प लिए हुए है ऐसे में बस सभी के सहयोग की आवश्यकता है उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से इस मुहिम से जुडऩे का आह्वान किया। सुरेहती स्कुल से लैक्चरर सोमबीर बैनीवाल ने रागनी के माध्यम से बाल विवाह रोकने की अपील की तथा साथ ही दहेज प्रथा खत्म हो इसको लेकर भी प्रैरित किया। मेजर अमित देशवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती के बच्चों ने भगत सिंह के जीवन पर रागनी प्रस्तुत करके वहां पर उपस्थित सभी लोगों में जोश भरने का कार्य किया। जिला संयोजक कानूनी साक्षरता मिशन कृष्ण वशिष्ठ ने कहा कि शिक्षा से बढक़र कोई धन नहीं है तथा यह शिक्षा रूपी धन सभी तक पहुंचना बहुत जरूरी है , उन्होंने कहा कि बाल विवाह पर लगाम लगाकर हम शिक्षा रुपी धन को सभी तक पहुंचा सकते हैं। प्रोग्राम में विभिन्न स्कूलों के 88 अध्यापको के अलावा एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक मनोज कुमार, पैरा लीगल वालिंटियर कर्मजीत छिल्लर,सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जांगड़ा, सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता पुनम डागर के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर का स्टाफ शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button