हरियाणा

आईडियल स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): गांव चांग स्थित आईडियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करके की गई। कार्यक्रम में बिटस इंटरनेशनल स्कूल भिवानी व आईडियल स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्य मा. सोमप्रकाश, सुनील रहेजा, हरीश रहेजा, शुभम रहेजा, प्रदीप ललित, निदेशक अशोक मुंजाल, प्राचार्य नवीन पारिक, प्राथमिक हेड चारू मेहता आदि उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस की थीम शिक्षार्थियों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करना रही। दोनों स्कूलों के अध्यापकों ने अपने गीतों, कविताओं व भाषणों के माध्यम से शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। प्राचार्य नवीन पारिक ने बताया कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है। शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। निदेशक अशोक मुंजाल ने समझाया कि शिक्षक हमें सही और गलत का फर्क बताते हैं। वे हमें ज्ञान के साथ-साथ सही रास्ता भी दिखाते हैं। सभी को अपने गुरु द्वारा बताए गए रास्ते पर चलनेका प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर बिटस इंटरनेशनल स्कूल व आईडियल स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button