राष्ट्रीय

AAP ने राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज को बनाया राजस्थान का सह प्रभारी, राज्य में पार्टी को करेंगे मजबूत

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज को राजस्थान में पार्टी का सह-प्रभारी नियुक्त किया है. पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती और राजस्थान में संगठन विस्तार के उद्देश्य से ये फैसला लिया है. घनेंद्र भारद्वाज के अनुभव से राजस्थान में संगठन विस्तार को नई गति मिलेगी साथ ही निकाय एवं पंचायत चुनावों की तैयारी को मजबूत दिशा मिलेगी.

घनेंद्र भारद्वाज राज्य में पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. उनकी नियुक्ति से प्रदेश में आगामी निकाय एवं पंचायत चुनावों में पार्टी को मजबूती मिलेगी. आम आदमी पार्टी लंबे समय से राजस्थान में अपनी पैठ बनाने के लिए संघर्ष कर रही है.

कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहे घनेंद्र

घनेंद्र भारद्वाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं उनके इसी अनुभव और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें राजस्थान में संगठन विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी है. उनकी नियुक्ति से निकाय एवं पंचायत चुनावों की तैयारियों को एक मजबूत दिशा मिलेगी.

‘राजस्थान की जनता अब बदलाव चाहती है’

घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरीं. दोनों ही पार्टियों से पूरा प्रदेश और देश की जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि वो अगले दो-तीन दिन में जयपुर पहुंचकर संगठनात्मक जिम्मेदारियों पर कार्य शुरू करेंगे.

‘BJP और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को सामने लाएंगे’

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद संदीप पाठक जी और प्रदेश के प्रभारी धीरज टोकस ने उन्हें जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है वो उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि दो तीन दिन में काम शुरू करेंगे. भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाएंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रत्येक बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे.

Related Articles

Back to top button