राशिफल एवं पंचाग

पञ्चांग एवं राशिफल, शनिवार, दिनांक 16 मार्च 2024

इतिहास की 16 मार्च 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग एवं राशिफल

🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की 16 मार्च 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 16 मार्च 2024*
*शनिवार*
*🏚नई  दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1945
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2080
*🇮🇳मास-* फाल्गुन
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* सप्तमी – 21:40 तक
*🗒पश्चात्-* अष्टमी
*🌠नक्षत्र-* रोहिणी – 16:06 तक
*🌠पश्चात्-* मृगशिरा
*💫करण-* गर- 09:50 तक
*💫पश्चात्-* वणिज
*✨योग-* प्रीति – 18:07 तक
*✨पश्चात्-* आयुष्मान
*🌅सूर्योदय-* 06:29
*🌄सूर्यास्त-* 18:30
*🌙चन्द्रोदय-* 10:28
*🌛चन्द्रराशि-* वृषभ – 28:21 तक
*🌛पश्चात्-* मिथुन
*🌞सूर्यायण –* उत्तरायण
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 12:05 से 12:53
*🤖राहुकाल-* 09:29 से 10:59
*🎑ऋतु-* वसन्त
*⏳दिशाशूल-* पूर्व

*✍विशेष👉*

*_🔅आज शनिवार को 👉 फाल्गुन सुदी सप्तमी 19:40 तक पश्चात् अष्टमी शुरु , भानु सप्तमी , कामदा सप्तमी व्रत , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 16:06 तक , यमघण्टयोग 16:08 से सूर्योदय तक , बुध रेवती नक्षत्र में 06:19 पर  , गुरु भरणी नक्षत्र में 20:28 पर , द्विपुष्कर योग 16:06 से 21:39 तक , विघ्नकारक भद्रा 21:39 से , शनि पूर्व में उदय 28:40 पर , सौभाग्य सूचक रोहिणी व्रत (जैन) , श्री मुंगसाजी वंशमहाराज पुण्य तिथि (धामनगांव देव , यवतमाल ) , श्री सदाशिव महाराज पुण्य तिथि (नागपुर) , श्री विपिन रावत जयन्ती , श्री पूसपति संजीवी कुमारस्वामी राजा स्मृति दिवस , विश्व खसरा दिवस /खसरा प्रतिरक्षण दिवस , राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस व राष्ट्रीय पांडा दिवस (National Panda Day)।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 फाल्गुन सुदी अष्टमी 21:55 तक पश्चात् नवमी शुरु , श्री दुर्गाष्टमी व्रत।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹
*अधमाः धनमिच्छन्ति*
*धनं  मानं  च  मध्यमाः ।*
*उत्तमाः मानमिच्छन्ति*
*मानो हि महतां धनम्।।*
*भावार्थ👉*
_निम्न कोटि के लोगों को सिर्फ धन की इच्छा रहती है, ऐसे लोगों को सम्मान से मतलब नहीं होता । एक मध्यम कोटि का व्यक्ति धन और सम्मान दोनों की इच्छा करता है वहीं एक उच्च कोटि के व्यक्ति के लिए सम्मान ही मायने रखता है । सम्मान धन से अधिक मूल्यवान है ।_
🌹
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*16 मार्च 2024 , शनिवार*

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, 👌🏼ली, लू, ले, लो, अ)
आज इच्छित कार्य पूर्ण होंगे। आप व्यस्त रहने से थकान महसूस करेंगे। अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें, जिससे अधिकतर घरेलू या कार्यालय के काम समय पर पूरे होते जाएंगे। विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है। इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें। जीवनसाथी को सन्तुष्ट करने में सफलता मिलेगी , स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज मनोवांछित फल प्राप्त होगा ।समय की कोई कमी नहीं रहेगी ।व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भाग्य आपके मनोनुकूल रहेगा । समय पर कार्य सम्पन्न होंगे । कुछ समय खुद के लिए भी बीताएं। इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका सामाजिक दायरा और पारिवारिक सम्बंध यश को बढाएंगे ।कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने आपकी ही यशोगाथा रहेगी । आपका कोई कर्मचारी साथी आपकी योजना को लीक कर सकता है। इससे सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल ना करें । सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपकी ऊर्जा आज आपका भरपूर साथ देंगी । पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका मनोबल बढेगा । शत्रु पक्ष परास्त होंगे । लेकिन सावधानी फिर भी रखनी पडेगी । कोई भी व्यापारिक नया काम आज न शुरू करें तो सही है । आज स्थिति अधिक आपका साथ देगी है। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतना आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आध्यात्मिक कार्यो में रूचि और बढेगी । आप अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है। इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग साफ होने जा रहे हैं। सबका साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप अधिकतर समय व्यस्त रहने मे व्यतीत होगा। अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं। परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी रूचि धर्म कर्म में कम न हो । स्वास्थ्य बेहतर होगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज किस्मत आपके साथ है । व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से प्रमोशन वगैराह भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन विद्या ग्रहण करने में लगेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज मन की सुने और खुश रहें । अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें सफलता आपका इंतजार कर रही है ।  आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आप आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊँचाइयों तक ले जाएगी ।
अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें क्योंकि ऐसा करने से वहाँ भी सफल आप ही होंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा । स्वास्थ्य सही रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप शान्तिपूर्ण तरिके से समय बिता पाएंगे । कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
*मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

*16 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1527 – बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराया। बाद में अपने ही विश्वासपात्र के जहर देने से सांगा की मौत हुई थी।
1690 – फ्रांस किंग लुईस चौदहवें ने आयरलैंड में सेना भेजी।
1730 –  विलियम चार्ल्स हेनरी फ्रिसो को दरेन्थे का वायसराय नियुक्त किया गया।
1815 – विलियम I नीदरलैंड का राजा बना।
1827 – फ्रीडम जर्नल, संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली अफ्रीकी-अमेरिकी स्वामित्व वाली प्रकाशित अखबार, जॉन रूस्सवरम द्वारा न्यूयॉर्क शहर में स्थापित किया गयी।
1830 – लंदन में स्कॉटलैंड याई पुलिस का पुनर्गठन किया गया।
1831 – ह्यूचबैक ऑफ नोट्रे-डेम विक्टर ह्यूगो द्वारा पहली बार प्रकाशित किया गया था।
1843 – पेट्रोपोलिस शहर ब्राजील की सरकार द्वारा स्थापित किया गया।
1846 – अमृतसर संधि के मुताबिक कश्मीर का आधिपत्य जम्मू के हिंदू राजा गुलाब सिंह के अधीन कर दिया गया।
1867 – एंटीसेप्टिक सर्जरी की खोज की रूपरेखा यूसुफ लिस्टर द्वारा एक लेख, पहली बार “द लैनसेट” में प्रकाशित की गयी।
1883 – सूज़न हेहर्स्‍ट एक फार्मेसी कॉलेज की पहली अमेरिकी महिला स्नातक बनी।
1907 – विश्व का सबसे बड़ा क्रूजर ब्रिटिश इनविसिबल का निर्माण ग्लासगो में हुआ।
1916 – अमेरिक और कनाडा के बीच प्रवासी पक्षियों को लेकर करार हुआ।
1922 – सुल्तान फोआद प्रथम मिस्र के सुल्तान बने, इंग्लैंड ने मिस्र को मान्यता दी।
1939 – जर्मनी ने चेकोस्लोवाकिया पर कब्जा किया।
1942 – V-2 रॉकेट का लांच किया गया, लेकिन उसी दौरान इसमें ब्‍लास्‍ट हो गया।
1959 – इराक और सोवियत संघ ने आर्थिक एवं तकनीक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1966 – अमेरिका ने मानवयुक्त अंतरिक्ष यान जेमिनी 8 लांच किया।
1976 – आठ सालों तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 वर्षों तक लेबर पार्टी के नेता रहे, हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र देकर सबको चौंका दिया था।
1982 – रूस ने पश्चिम यूरोप में नए परमाणु मिसाइलों की तैनाती रोकने की घोषणा की।
1988 – जहरीली गैस को किस तरह केमिकल हथियार बनाया जा सकता है, इसका पता चला। जब इराक ने अपने ही हजारों कुर्द नागरिकों को रासायनिक हथियार से मार दिया।
1989 – मिस्र में चिपोज के पिरामिड में 4400 साल पुरानी ममी मिली।
1995 – नासा अंतरिक्ष यात्री नॉर्मन रूसी अंतरिक्ष स्टेशन मीर का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी बने।
1998 – चीनी राष्ट्रपति जियांग जेमिन अगले कार्यकाल के लिए पुन: राष्ट्रपति निर्वाचित।
2003 – ग्रीन स्मिथ दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट टीम के कप्तान बने।
2004 – रूस में नौ मंजिला इमारत में विस्फोट, 21 मरे।
2005 – संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने सुपाचयी पानिचपकड़ी को अंकटाड का नया अध्यक्ष नामांकित किया।
2006 – संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति के गठन के लिए सर्वसम्मति से वोट दिया।
2006 – चुनाव के तीन महिने बाद ईराक की नयी संसद ने शपथ ग्रहण की।
2007 – एक ओवर में छह छक्के लगाकर दक्षिण अफ़्रीका के हर्शेल गिब्स ने विश्व रिकार्ड बनाया।
2008 – मुद्रास्फीति विगत नौ महीने के उच्चतम स्तर 5.11 फ़ीसदी पर पहुँची।
2008 – परवेज मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान में सज़ा-ए-मौत पा चुके भारतीय नागरिक सबरजीत सिंह के डेथ वारंट पर दस्तखत किये। जेल में हमले के बाद 2 मई , 2013 को सरबजीत की मौत।
2008 – वेन जियावाओ को दुबारा चीन का प्रधानमंत्री चुना गया।
2009 – विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव सरत सब्बरवाल पाक में भारत के नये उच्चायुक्त नियुक्त हुए।
2009 – शिवालिक वर्ग के तीन स्टाल्थ फ्रिगेटो में अमेरिकी इंजनों को लगाने पर अमेरिकी प्रशासन ने रोक लगाई।
2012 – भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
2013 – पाकिस्तान के रावलपिंडी में बस दुर्घटना के कारण 24 सैनिक मरे।
2014 – क्रीमिया के लोगों ने यूक्रेन छोड़कर रूस में शामिल होने के पक्ष में मतदान किया।
2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोक गायिका तीजन बाई, पर्वतारोही बछेन्द्री पाल, अभिनेता मनोज बाजपेयी, क्रिकेटर गौतम गंभीर, फुटबॉलर सुनील छेत्री और दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र स्वरूप सहित 54 हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए।
2020 – केंद्र ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सभी शिक्षण संस्‍थान, संग्रहालय, जिम, स्विमिंग पूल और थिएटर इस महीने की 31 तारीख तक बंद रखने का फैसला किया।
2020 – कोरोना वायरस संक्रमण उपचार के सटीक वैक्सिन के लिए मनुष्‍य पर पहला परीक्षण अमरीका ( सिएटल ) में शुरू हुआ।
2021 – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सुश्री सना मरिन के साथ एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया।
2021 – गर्भपात की ऊपरी सीमा बढ़ाकर 24 सप्ताह करने के प्रावधान वाला विधेयक( राज्यसभा ने गर्भ का चिकित्सकीय समापन संशोधन विधेयक 2020) पारित किया।
2021 – भारतीय सेना ने लंबे समय तक सेना में शामिल रही दो तोप प्रणालियों(130 एम एम सेल्फ प्रोपेल्ड एम -46 कैटापुल्ट तोप और 160 एम एम टैम्पेला मोर्टार ) को सेवा मुक्‍त किया।
2022 – यूरोप की परिषद ने यूक्रेन में रूस को महाद्वीप के सबसे प्रमुख मानवाधिकार निकाय से निष्कासित किया।
2022 – लद्दाख में 5.2 की तीव्रता का भूकंप आया वहीं  उत्तरी जापान 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया तथा सुनामी की चेतावनी भी जारी की।
2022 – श्री भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली।
2022 – भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली विश्व की पहली महिला गेंदबाज बनी।
2023 – अरुणाचल प्रदेश में पश्चिम कामेंग जिले के मंडला के पास सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें दोनों पायलटों की मौत हुई।
2023 – उत्‍तर कोरिया ने लंबी दूरी की नाभिकीय मिसाइल का प्रक्षेपण किया।
2023 – हैदराबाद के सिकंदराबाद में स्वप्नलोक परिसर में लगी भीषण आग में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई।
2023 – न्यूजीलैंड में 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

*16 मार्च को जन्मे व्यक्ति👉*

1693 – मल्हारराव होल्कर – इंदौर के होल्कर वंश के प्रवर्तक थे।
1901 – पी बी गजेंद्रगडकर भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश थे।
1901 – पोट्टि श्रीरामुलु – गाँधी जी के अनुयायी स्वतन्त्रता सेनानी थे।
1906 – अम्बिका प्रसाद दिव्य – भारत के जाने-माने शिक्षाविद और हिन्दी साहित्यकार।
1910 – भारत और इंग्लैंड, दोनों के लिए खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर इफ्तिकार अली खान पटौदी का जन्म हुआ ।
1916 – दयाकिशन सप्रू – हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध खलनायक तथा फ़िल्म निर्माता थे।
1938 – अली मानिकफ़ान – भारतीय समुद्री शोधकर्ता, इकोलॉजिस्ट और शिपबिल्डर ।
1956 – तनुश्री शंकर – भारतीय शास्त्रीय नर्तकी।
1958 – बिपिन रावत – भारत के प्रथम ‘चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़’ थे।

*16 मार्च को हुए निधन👉*

1947 – अयोध्यासिंह उपाध्याय, प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार
1955 – विजयानन्द त्रिपाठी – प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार।
1957 – पूसपति संजीवी कुमारस्वामी राजा  – मद्रास राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे।
1963 – मंदाकोलाथुर पतंजलि शास्त्री – भारत के दूसरे मुख्य न्यायाधीश थे।
1999 – फैंटम जैसे हास्य चरित्र के जनक लियोन ली फ़ाक का निधन।
2020 – पूर्व राज्यसभा सदस्य और दिग्गज पत्रकार पाटिल पुटप्पा का निधन हुआ।
2021 – मौदूद अहमद – बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री थे।

*16 मार्च के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 श्री मुंगसाजी वंशमहाराज पुण्य तिथि (धामनगांव देव , यवतमाल )।
🔅 श्री सदाशिव महाराज पुण्य तिथि (नागपुर)।
🔅 श्री विपिन रावत जयन्ती।
🔅 श्री पूसपति संजीवी कुमारस्वामी राजा स्मृति दिवस।
🔅 विश्व खसरा दिवस /खसरा प्रतिरक्षण दिवस।
🔅 राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस।
🔅 राष्ट्रीय पांडा दिवस (National Panda Day)।

*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_*  हो जी ।

Related Articles

Back to top button