हरियाणा

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में मनाई इन्वेस्टर संरेमनी

मृत्युंजय सिंह ने हेड बॉय व दिव्या अग्रवाल ने हेड गर्ल के रूप में ली शपथ

भिवानी (ब्यूरो): सेंट जेवियर्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इन्वेस्ट संरेमनी एक औपचारिक कार्यक्रम होता है। जिसमें किसी व्यक्ति को एक विशेष पद, जिम्मेदारी एवं अधिकार सौंपा जाता है। स्कूल में यह समारोह विद्यार्थियों को विभिनन छात्र पदों जैसे हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन आदि पर नियुक्त करने के लिए आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में एनसीसी प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल थामस कुटी, स्कूल प्रबंधक मनीष सिंह, स्कूल निर्देशिका कीर्ति चौहान व स्कूल प्रधानाचार्या उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल थामस कुटी का स्वागत किया गया। विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं हेड बॉय, हेड गर्ल, हाऊस कैप्टन, वाइस कैप्टन जैसी जिम्मेदारियां सौंपी गई। यह चयन विद्यालय के प्रत्येक छात्र द्वारा मतदान के आधार किया गया। मेधावी छात्र विजय से सभागार में विद्यालय के अन्य छात्रों द्वारा अभी एक्त, हरियाणवी नृत्य के साथ-साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। काउंसिल मेंबर तथा हाउस कैप्टन के द्वारा मार्च पास्ट किया गया और हेड बॉय मृत्युंजय व हेड गर्ल दिव्या अग्रवाल को शपथ दिलाई गई। डिप्टी हेड बॉय भागंश, डिप्टी हेड गर्ल वसुंधरा रही, खेल कप्तान अखिल व उपखेल प्रधान दक्ष व हिमांशु रहे। अनुशासन प्रभारी के रूप में छात्र रूद्र, अनुभव, शिव, मंशु व हिमांशी तथा उपप्रधान हाउस कप्तान में देवांश, लक्ष्य, अराध्या व दिपांशु को चुना गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देवांशी व छवि, इंग्लिश स्पोकन में भागयम को चुना गया। चयनित सभी छात्रों को बैज पहनाकर एवं शपथ दिलाई। स्कूल प्रबंधक मनीष सिंह ने कहा कि नेतृत्व का अर्थ केवल पद पाना नहीं बल्कि कत्र्तव्यों को जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभाना है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन, परिश्रम और ईमानदारी के साथ विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button