Games

गैलेंट स्पोर्ट्स ने एनपीसीआईएल की सीएसआर पहल के तहत बैजलपुर, हरियाणा में विश्वस्तरीय हॉकी ग्राउंड का निर्माण किया

 हरियाणा,(ब्यूरो): भारत की अग्रणी स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी, गैलेंट स्पोर्ट्स ने न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत बैजलपुर, हरियाणा में नया एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड सफलतापूर्वक तैयार किया है। लगभग ₹7.50 करोड़ की लागत से बने इस ग्राउंड का उद्घाटन 29 अगस्त 2025 को राज्यसभा के माननीय सदस्य डॉ. सुभाष बराला द्वारा किया गया। यह सुविधा ऐसे क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक खेल अवसंरचना उपलब्ध कराती है, जहाँ हॉकी की गहरी परंपरा तो है लेकिन आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं की कमी रही है।
बैजलपुर का यह हॉकी ग्राउंड क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण, स्थानीय प्रतियोगिताओं और जमीनी स्तर पर खेल विकास के लिए पेशेवर गुणवत्ता वाली सुविधा प्रदान करेगा। इससे खेल में भागीदारी को बढ़ावा मिलने और स्थानीय हॉकी तंत्र को सशक्त बनाने की उम्मीद है।
इस परियोजना पर बोलते हुए गैलेंट स्पोर्ट्स एंड इंफ्रा. के संस्थापक एवं सीईओ नासिर अली ने कहा:
“गैलेंट स्पोर्ट्स हमेशा से इस दृष्टि के साथ काम करता आया है कि भारत के हर कोने तक गुणवत्तापूर्ण खेल अवसंरचना पहुँचाई जाए। बैजलपुर में बना यह नया हॉकी ग्राउंड उसी यात्रा का एक और कदम है। हमें उम्मीद है कि यह युवा खिलाड़ियों को दृढ़ निश्चय के साथ खेल अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और ग्रामीण भारत से नई प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद करेगा।”
देशभर में 700 से अधिक परियोजनाएँ पूरी कर चुके गैलेंट स्पोर्ट्स ने स्कूलों, विश्वविद्यालयों, कॉरपोरेट्स और सरकारी संस्थानों के लिए विश्वस्तरीय खेल सुविधाएँ प्रदान करने में मजबूत पहचान बनाई है। कंपनी ने भारत में कई एफआईएच-प्रमाणित हॉकी फील्ड्स, फीफा-प्रमाणित फुटबॉल फील्ड्स, एथलेटिक्स ट्रैक और मल्टी-स्पोर्ट एरीना का भी सफलतापूर्वक विकास किया है।
यह नया ग्राउंड गैलेंट स्पोर्ट्स की उस निरंतर विरासत को और आगे बढ़ाता है जिसके तहत वह जमीनी स्तर पर खेलों के विकास में योगदान दे रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर स्तर के खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना उपलब्ध हो।
गैलेंट स्पोर्ट्स के बारे में

गैलेंट स्पोर्ट्स भारत के खेल अवसंरचना क्षेत्र में परिवर्तन का नेतृत्व कर रहा है। यह कंपनी देशभर में आधुनिक, टिकाऊ और उच्चस्तरीय खेल सुविधाओं को डिज़ाइन और निर्मित करती है। नवाचार, समावेशिता और उत्कृष्टता पर लगातार ध्यान केंद्रित करते हुए गैलेंट स्पोर्ट्स एक अधिक सक्रिय, महत्वाकांक्षी और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दे रहा है – एक मैदान पर एक समय में।

Related Articles

Back to top button