फिर महंगा हुआ सोना, जानिए आज कितने बढ़े दाम

1 सितंबर की सुबह घरेलू वायदा बाजार (MCX) और में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. दुनियाभर के बाजारों में अनिश्चितता, डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के कारण इनकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं.
इसके साथ ही सोने की मजबूत मांग और ग्लोबल इकॉनॉमी पर अमेरिकी नीतियों का असर भी इस तेजी की बड़ी वजह मानी जा रही है. ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो लेटेस्ट रेट का अपडेट आपके लिए जरूरी है.
आपके शहर में सोने-चांदी के आज के भाव (1 सितंबर)
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 104,830 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं चांदी भी यहां 1,23,510 प्रति किलो बिक रही है.
मुंबई: मुंबई में 24 कैरेट सोना आज 105,070 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, जबकि चांदी की कीमत 1,23,720 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है.
कोलकाता: कोलकाता में सोना 104,870 रुपए प्रति 10 ग्राम मिल रहा है और चांदी 1,23,560 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
बेंगलुरु: बेंगलुरु में सोने का भाव 105,110 रुपए प्रति 10 ग्राम है और चांदी 1,23,770 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
हैदराबाद: हैदराबाद में आज सोने की कीमत 105,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 1,23,870 रुपए प्रति किलो बिक रही है.
चेन्नई: चेन्नई में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. यहां सोना 105,340 रुपए प्रति 10 ग्राम है और चांदी 1,24,030 रुपए प्रति किलो बिक रही है.
मेकिंग चार्ज और GST अलग से लगेगा
ज्वैलर्स द्वारा दी जाने वाली कीमत में मेकिंग चार्ज और GST भी जोड़ा जाता है. इसलिए जब आप दुकान पर खरीदारी के लिए जाएं तो इन अतिरिक्त चार्जेस को भी ध्यान में रखें. क्योंकि बाजार दर और दुकानदार की पॉलिसी के अनुसार अंतिम कीमत थोड़ी अलग हो सकती है.
20 सालों में गोल्ड ने दिया 1,200% से ज्यादा रिटर्न
अगर आप निवेश के नजरिए से सोच रहे हैं तो जान लें कि पिछले 20 सालों में सोने ने 1,200% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. 2005 में जहां सोने की कीमत करीब ₹7,638 प्रति 10 ग्राम थी, वहीं 2025 में यह 1 लाख रुपए के पार पहुंच गई है. बीते 20 में से 16 साल सोने ने सकारात्मक रिटर्न दिए हैं. यही वजह है कि लोग इसे एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश मानते हैं. वहीं चांदी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. 2005 से 2025 के बीच इसमें करीब 668% की बढ़त दर्ज हुई है.




