गणेश उत्सव के सातवें दिन पलक तिवारी की तरह पहनें सूट और साड़ी, मिलेगा क्लासी लुक

एक्ट्रेस पलक तिवारी ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी है. साथ ही स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है. मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड ईयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया है. आप फ्लोरल, बांधनी, लहरिया या किसी दूसरे प्रिंट में साड़ी ट्राई कर सकती हैं. सिंपल साड़ी में क्लासी और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए आप पलक के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

पलक तिवारी ने सिंपल प्लाजो सूट पहना है. साथ ही कंट्रास्ट में हैवी ज्वेलरी और मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है. साथ ही ब्रेसलेट वियर किया है. आप भी प्लाजो सूट ट्राई कर सकती हैं. क्वार्टर स्लीव ब्लाउज और नेक का डिजाइन भी बेहतरीन लग रहा है. इस तरह के सूट के साथ जूती, फ्लैट फुटवियर या हाई हील्स भी बेस्ट रहेगी.

आप गणेश उत्सव के लिए पलक तिवारी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने शिमरी साड़ी पहनी है. साथ ही स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है. कंट्रास्ट में कंगन, झुमकी स्टाइल लाइट वेट ईयररिंग्स और मेकअप के साथ अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाया है. साथ ही बन हेयर लुक में चार-चांद लगा रहा है.

एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर में नेट की साड़ी पहनी है. साड़ी पर सीक्वेंस वर्क हुआ है और लेयर स्लीव्स स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है. साथ ही डायमंड स्टाइल ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है. गणेश उत्सव के दौरान आप पलक तिवारी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. आपको नेट में लाइट या हैवी वेट दोनों तरह की साड़ी मिल जाएगी.

पलक तिवारी ने मैरून कलर में चिकनकारी सूट पहना है. एक्ट्रेस का ये लुक सिंपल और सोबर लग रहा है. साथ ही उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड झुमकी ईयररिंग्स और मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है. यंग गर्ल्स गणेश उत्सव के लिए एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. आप चिकनकारी के अलावा प्रिंटेड या प्लेन सूट भी ट्राई कर सकती हैं. साथ में कंट्रास्ट में दुपट्टा ट्राई कर सकती हैं.

गणेश उत्सव के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी के किनारों पर वर्क हुआ है. साथ ही वी नेक और हल्टर ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है. एक्ट्रेस का ये लुक स्टाइलिश लग रहा है. आप किसी दूसरे फैब्रिक में प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट या फिर एंब्रॉयडरी वर्क में ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. इस तरह की साड़ी स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए बेस्ट रहती है.




