पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश: सीजेएम विशाल
झज्जर, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया एवं सीजेएम विशाल के कुशल मार्गदर्शन मे गांव भिंडावास में पौधारोपण का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सीजेएम विशाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है पर्यावरण दूषित होने के कारण पृथ्वी पर रहने वाले समस्त जीवधारियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण अनेक एक बीमारियां फैलती हैं जिसका दुष्परिणाम समस्त समाज को भुगतना पड़ सकता है सीजेएम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण पर पेड़ों की कटाई का दुष्प्रभाव पड़ता है इस समस्या के निवारण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। सीजेएम साहब ने आह्वान किया कि प्रतीक छात्र को एक पेड़ अपने शिक्षक के नाम लगाना चाहिए। और उस छात्र की यह भी जिम्मेदारी बनती है कि वह उसे पेड़ का पूरा रखरखाव ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक रखें। तत्पश्चात सीजेएम ने समारोह में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को शपथ जुलाई की वह ना तो अनावश्यक पेड़ों को काटेंगे और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को काटने देंगे। इससे पर्यावरण का नुकसान होता है । इस मौके पर गांव भिंडावास में 1000 पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर, शिव धन , प्रकाश चंद्र, सरोज ,नवीन कुमारी, संदीप जांगड़ा , दीपक यादव, प्रीतम, दारा सिंह, गांव के अन्य मोजिज व्यक्ति मौजूद रहे।