भिवानी में बदहाल सीवरेज व्यवस्था : कांग्रेस ने सरकार से मांगा समाधान शहर की सीवरेज समस्या के समाधान की मांग को लेकर शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने सौंपा ज्ञापन
भिवानी के लगभग सभी इलाकों में सीवरेज समस्या ले चुकी है विकराल रूप : प्रदीप गुलिया जोगी सीवरेज समस्या के कारण शहर में हर जगह दुर्गंध व गंदगी का है अंबार : प्रदीप गुलिया जोगी

भिवानी (ब्यूरो): भिवानी शहर की बदहाल सीवरेज व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने वीरवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) को ज्ञापन सौंपकर इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है। प्रदीप गुलिया जोगी ने आरोप लगाया कि सीवरेज जाम, लीकेज और ब्लॉकेज के कारण शहरवासियों का जीवन दूभर हो गया है। कांग्रेस नेता प्रदीप गुलिया जोगी ने ज्ञापन में बताया कि शहर के लगभग सभी इलाकों में सीवरेज जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्य सडक़ों से लेकर गलियों तक सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है। इसके कारण हर तरफ दुर्गंध और गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। गुलिया ने चेतावनी दी कि इस गंदगी से हैजा, डेंगू और टाइफाइड जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। गुलिया ने मांग की कि जनस्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द सीवरेज लाइनों की सफाई करवाए और लीकेज व ब्लॉकेज की समस्या को स्थायी रूप से ठीक करे, ताकि शहरवासियों को इस मुसीबत से निजात मिल सके। वही कांग्रेस शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार शहर की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी कर रही है। गुलिया ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन और जनस्वास्थ्य विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार केवल बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर जनता को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। गुलिया ने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर इस मुद्दे को लगातार उठाती रहेगी और तब तक संघर्ष करेगी जब तक इस समस्या का पूरी तरह से समाधान नहीं हो जाता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर राकेश पवार, कृष्ण प्रजापत, शिवकुमार बोस, रॉबिन जोगी, महेंद्र, विजय कुमार, पवन कुमार, सुनील शर्मा, राजू तोगडिय़ा, मुकेश, राजेश, सोनू, सुभाष, संजय भी साथ रहे।