सिर्फ 10 दिन बचे हैं… Toronto में गांधी की स्क्रीनिंग से पहले Hansal Mehta को बड़ा झटका, साझा किया दुख

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने कई बड़ी फिल्में बनाई हैं और दुनियाभर में खूब नाम कमाया है. अब डायरेक्टर के हाथ बड़ी उप्लब्धि लगी है और उनकी सीरीज गांधी का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है. मगर इसी बीच डायरेक्टर बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं. गांधी सीरीज के प्रीमियर को अब बस 10 दिन ही बचे हैं और अभी तक उनका कनाडा का वीजा नहीं आ सका है. ऐसे में डायरेक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त किया है और मदद मांगी है.
हंसल मेहता ने लिखा- दिल्ली में कनाडियन हाई कमीशन से कोई वीजा हासिल करने में मेरी मदद कर सकता है क्या. TIFF2025 के वर्ल्ड प्रीमियर से हम महज 10 दिन दूर हैं और अभी तक वीजा का कोई भी संकेत नहीं मिल सका है. हमारे पासपोर्ट भेजे हुए भी 3 हफ्ते बीत चुके हैं. हंसल द्वारा ये पोस्ट लिखे जाने के बाद से इसपर लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं. हंसल मेहता इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन अभी तक उनके टोरंटो जाने में ही संशय बना हुआ है. इधर उनकी सीरीज गांधी की खूब तारीफ भी हो रही है.
लीड रोल में प्रतीक गांधी
गांधी सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में एक्टर प्रतीक गांधी ने लीड रोल प्ले किया है. इसमें वे महात्मा गांधी के रोल में नजर आए हैं. ये सीरीज गुजराती, हिंदी और इंग्लिश भाषा में है और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है. इसके अलावा अमर उपाध्याय, टॉम फेल्टन, भामिनी ओजा और मौली राइट नजर आएंगे. ये सीरीज हंसल मेहता के लिए एक बड़ी उप्लब्धि इसलिए भी है क्योंकि ये भारत की ओर से टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फीचर होने वाली पहली सीरीज है.
कबसे शुरू हो रहा टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल?
हंसल ने ये खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा था- एक साहसी स्वप्न जिसे भरोसे से संरक्षित रखा गया वो अब विश्व स्तर पर छाने के लिए तैयार है. गांधी का वर्ल्ड प्रीमियर साल 2025 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के प्राइम टाइम स्लेट में रखा गया है. TIFF में फीचर होने वाली ये अब तक के इतिहास की भारत की पहली सीरीज है. शो के 50वें संस्करण में इस सीरीज को जगह मिली है जो गहन रूप से बहुत निजी है और गंभीर रूप से उतनी ही सर्वव्यापी भी है. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की बात करें तो ये 4 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा.




