हरियाणा

फरीदाबाद में काटे जाएंगे 1603 पेड़, जानिए इसके पीछे का कारण

 फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) शहर की 2 लेन सड़कों को 4 लेन में बदलने की योजना पर कार्य कर रही है। इस योजना के तहत सेक्टर-37 के सामने आगरा नहर पुल से लेकर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तक की कालिंदी कुंज मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क को फोरलेन बनाने के लिए 1,603 पेड़ों की कटाई का प्रस्ताव रखा गया है, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने वन विभाग से NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मांगा है। जैसे ही NOC मिलती है, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

20 किमी लंबी सड़क, बजट 200 करोड़ रुपये से अधिक

20 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 2024 में ही चार लेन बनाने की मंजूरी मिल गई थी। FMDA द्वारा तैयार इस प्रस्ताव को 20 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए स्वीकृति दी थी। चूंकि यह सड़क आगरा नहर के किनारे स्थित है, इसलिए इसकी जमीन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकार क्षेत्र में आती है। निर्माण की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की होगी, जबकि बजट FMDA द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। अनुमानित बजट 200 करोड़ रुपये से अधिक का है।

छह पुल होंगे चौड़े, बनेगा डिवाइडर, फुटपाथ और साइकिल ट्रैक

इस परियोजना के तहत केवल सड़क ही नहीं, बल्कि छह पुलों को भी चौड़ा किया जाएगा। साथ ही सड़क के बीच में डेढ़ मीटर चौड़ा डिवाइडर, दो मीटर चौड़ा फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर फरीदाबाद का सबसे लंबा साइकिल ट्रैक तैयार किया जाएगा, जो पर्यावरण अनुकूल और नागरिकों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

इन शहरों के यात्रियों को मिलेगा फायदा

सड़क के फोरलेन हो जाने से दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के बीच यात्रा करने वाले लोगों को भारी राहत मिलेगी। ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button