ट्रंप को अपने ही विशेष दूत से झटका, विटकॉफ बोले- रूस और यूक्रेन युद्ध इस साल नहीं रुकेगा

रूस और यूक्रेन के बीच इस साल भी युद्ध नहीं रुकने वाला है. इसका कबूलनामा खुद डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने किया है. विटकॉफ के मुताबिक जिस तरीके से बात चल रही है, उससे नहीं लग रहा है कि यह युद्ध रुकने वाला है.
विटकॉफ के इस बयान को ट्रंप के लिए झटका माना जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि वो जल्द ही युद्ध रुकवा देंगे. दूसरी तरफ यूरोपीयन नेताओं का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भरोसेमंद नहीं हैं.
ट्रंप की धमकी का भी नहीं हो रहा असर
ट्रंप लगातार रूस और यूक्रेन को युद्ध रोकने के लिए धमका रहे हैं, लेकिन दोनों ही देशों के बीच धमकी का कोई असर नहीं हो रहा है. उलटे यूक्रेन ने अपने ही घर में मिसाइल का निर्माण किया है. यूक्रेन राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की के मुताबिक ये मिसाइल काफी प्रभावी हैं.
रूस भी लगातार यूक्रेन पर अटैक कर रहा है. रूस की कोशिश पूरे डोनबास पर जल्द से जल्द कब्जा करने की है. रूस मिसाइल और ड्रोन के जरिए यूक्रेन पर ताबड़तोड़ अटैक कर रहा है.
युद्ध विराम पर क्यों नहीं बन रही बात?
1. रूस के विदेश मंत्री सार्गेई लावरोव के मुताबिक यूक्रेन के जो राष्ट्रपति हैं, उनकी ऑथोरिटी बातचीत को लेकर नहीं है. रूस का कहना है कि जेलेंस्की से बात तो कर लिया जाए, लेकिन उनका कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है. रूस जेलेंस्की को अधिकृत राष्ट्रपति नहीं मानता है. बातचीत को लेकर पहला पेच यहीं पर फंसा है. डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश जल्द से जल्दी पुतिन और जेलेंस्की के बीच बातचीत कराने की है.
2. रूस उन जमीन को वापस नहीं देना चाहता है, जिस पर जंग में उसने कब्जा कर लिया है. मसलन, रूस डोनबास के इलाके को अपने पास रखना चाहता है. रूस क्रीमिया को भी आधिकारिक मान्यता देने की मांग कर रहा है. रूस की एक डिमांड यह भी है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल न किया जाए. अमेरिका ने इस मांग को मानने की बात तो कही है, लेकिन यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी भी देने की घोषणा कर दी है. एक पेच यहां भी फंस गया है.