हलवासिया विद्या विहार में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार के माध्यमिक विभाग में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य व डॉ. पवन मित्तल, चौधरी बंसीलाल सिविल अस्पताल की टीम डॉ. आशीष, डॉ. पूजा, डॉ. मृदुल सहित गणमान्य अतिथि ज्योति, बबीता, घनश्याम व जगदीश जांगड़ा विद्यालय में पधारे। कार्यक्रम का शुभारंभ मांँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य, उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ , विभाग प्रमुख अमरेंद्र कुमार व सुवीरा गर्ग द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत सत्कार किया गया। डॉक्टरों की टीम ने विद्यार्थियों को कृमिनाशक दवा खिलाकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर कृमिनाशक दवा लेने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं और स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता अपनाने, समय पर सोने, पर्याप्त नींद लेने, जंक व पैकेट फूड से दूर रहने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की सलाह भी दी। प्राचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास संभव है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत स्वच्छता और कृमिनाशक दवा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, रमेश बंसल, प्रतिभा गोयल, नीतू शर्मा , रिंकी इत्यादि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।