World

ट्रंप बोले- अगर मैंने ये कार्ड खेला तो चीन बर्बाद हो जाएगा, भारत पर टैरिफ लागू होने से पहले ये बयान क्यों दिया?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ अपने संबंधों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के संबंध बहुत अच्छे होने जा रहे हैं. हमारे पास कुछ बेहतरीन कार्ड हैं, लेकिन मैं इन्हें खेलना नहीं खेलना चाहता. अगर मैंने ऐसा किया तो चीन बर्बाद हो जाएगा.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से यह टिप्पणी की. उस वक्त साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ट्रंप के बगल में बैठे थे. ट्रंप ने संकेत दिया कि अगर चीन अमेरिका को मैग्नेट नहीं देता तो वे 200% टैरिफ लगा सकते हैं. दरअसल, मैग्नेट का इस्तेमाल ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और डिफेंस इंडस्ट्री में होता है.

भारत पर 27 अगस्त से 50% टैरिफ लागू होगा

ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाने का आदेश जारी किया है. ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू होंगे. अमेरिका ने इससे जुड़ा ड्राफ्ट रिजॉल्यूशन भी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि किन सामानों पर किस दर से टैरिफ लागू होगा. पहले भारत पर 25% टैरिफ लगना था, लेकिन भारत की ओर से रूसी तेल खरीद की वजह से 25% पेनाल्टी लगाई गई.

चीन भी रूसी तेल खरीदता का खरीददार

चीन रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार है. इसके बावजूद अमेरिका ने खिलाफ ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है. ट्रंप के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने कहा था, रूस-यूक्रेन जंग से पहले चीन, रूस से 13% तेल खरीदता था, जो अब 16% हो गया है.

चीन ने तेल खरीद में थोड़ा ही इजाफा किया है, इसलिए उस पर पेनाल्टी नहीं लगाई गई है. बेसेन्ट ने दावा किया था कि युद्ध के दौरान भारत ने तेल व्यापार से भारी मुनाफा कमाया. पहले भारत का रूसी तेल व्यापार 1% से भी कम था, वहीं बाद में यह बढ़कर 42% हो गया.

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाने का आदेश सही

ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा, मैं यह मानता हूं कि भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाना उचित है, क्योंकि भारत प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रूस तेल खरीदता है.’ हालांकि भारत ने रूस से सस्ते तेल की खरीद को देश और दुनिया के हित में बताया है.

भारत का कहना है कि उसने रूस से तेल खरीद कर वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें स्थिर रखी. ट्रंप ने चीन के लिए टैरिफ की समयसीमा 12 अगस्त तक तय की थी, जिसे 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.

Related Articles

Back to top button