मन में हो विश्वास, पूजा में हो प्यार…हरतालिका तीज के लिए बेस्ट विशेज और कोट्स

इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. ये त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस खास दिन पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सुख – समृद्धि की कामना करती हैं. वहीं, कुवांरी लड़कियां अच्छा पति पाने के लिए उपवास करती हैं. ये पर्व खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाता है. जहां हरतालिका तीज के दिन एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है. इस दिन भगवान शिव और माता पावर्ती की पूजा -अर्चना की जाती है. महिलाएं सोलहा श्रृंगार करती हैं.
इस दिन को मनाने के अलग-अलग तरीके हैं, जिसमें से एक है एक दूसरे को शुभकामनाएं देना भी शामिल है. हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर अगर आप भी अपनी बहन, मां, या सहेली को शुभकामना देना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कोट्स, विशेज और शायरी लेकर आए हैं. इनको आप व्हाट्सअप स्टेटेस, इंस्टाग्राम स्टोरी से लेकर फेसबुक पर भी शेयर कर सकती हैं.