नेशनल अवॉर्ड विनिंग Bollywood एक्ट्रेस को हुआ स्टेज 4 का दुर्लभ Cancer, पिता की भी इसी बीमारी से हुई थी मौत

कई सारी बॉलीवुड की फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकीं फेमस एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि वे ओलिगो मेटास्टेटिक नाम के दुर्लभ कैंसर के स्टेज 4 में हैं. एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनका बाल्ड लुक नजर आ रहा है. इसके अलावा उन्होंने अपने करीबियों के संग भी तस्वीरें साझा की हैं.
एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया है कि आखिर कैसे उनके पिता की भी मौत कैंसर से ही हुई थी. इसके अलावा उन्हें भी स्टेज 4 का कैंसर हो गया है जिसकी वजह से एक्ट्रेस को अपना परिवार संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें करीबियों का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है.
तनिष्ठा ने लिखा- पिछले 8 महीने मेरे लिए काफी मुश्किल भरे रहे. मेरे पिता की पहले तो कैंसर से मौत हो गई और इतना ही काफी नहीं था कि मैं भी स्टेज 4 के ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से डायग्नोस हुई हूं. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. 70 साल की बुजुर्ग मां और एक 9 साल की एकलौती बेटी. दोनों ही पूरी तरह से मुझपर निर्भर हैं. लेकिन ये पोस्ट दर्द के लिए नहीं शेयर कर रही हूं बल्कि जो प्यार और मजबूती मुझे मिली ये उसके लिए है.
इस असीम दुख की घड़ी में मैंने पाया कि लोगों ने मुझे कितना ढेर सारा प्यार दिया. सभी ने मेरा हाथ थामे रखा और मुझे अकेला महसूस नहीं होने दिया. ये मेरे परिवार और दोस्तों का प्यार और सपोर्ट ही था जो इतने गहरे दुख के समय में भी मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देता था. जहां एक तरफ ये दुनिया रोबोट और एई की ओर भाग रही है इस दौर में मेरे करीबियों का इतना प्यार और समर्पण ही है जिसने मुझे जिंदा रखा है.
एक्ट्रेस ने इसके बाद अपने इमोशनल पोस्ट को खत्म करते हुए लिखा- महिला मित्रों को चीयर्स, बहन संगिनियों को शुक्रिया जिन्होंने मेरे प्रति साहस प्यार और सहानभूति दिखाई. आप जानती हैं कि मैं इस बात का जितना भी आभार प्रकट करूं वो कम होगा. फैंस अब तनिष्ठा के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. दीया मिर्जा ने लिखा- हम तुम्हें प्यार करते हैं टैन टैन. तुम हमारी अपनी वॉरियर प्रिंसेस हो. स्वानंद किरकिरे ने लिखा- तनिष्ठा तुम सबसे अच्छी हो.
तनिष्ठा चटर्जी की बात करें तो वे पुणे की रहने वाली हैं. वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की तालीम ले चुकी हैं और साल 2003 से सिनेमा जगत में सक्रिय हैं और 44 साल की हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ ही कई सारी वेब सीरीज में काम किया है और कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. वे कार्टल, मॉर्डर्न लव मुंबई, स्कूप और द स्टोरीटेलर जैसी सीरीज में भी काम किया है.
फिल्मों की बात करें तो तनिष्ठा ने बस यूं ही, ब्रिक लेन, रोड मूवी, जल, गुलाब गैंग, लॉयन, पार्च्ड, मानसून शूटआउट, सनराइज, एंग्री इंडियन गॉडेस, डॉक्टर रखमाबाई, रोम रोम में, अनपॉज्ड, जोरम और स्टोरी टेलर जैसी फिल्में की हैं. एक्ट्रेस को देख इंडियन सर्कस फिल्म के लिए स्पेशल जूरी कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा वे ओसियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, लंदन एसियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से सम्मानित किया जा चुका है.