हरियाणा

चौ. देवीलाल जयंती पर रोहतक में उमड़ेगा जनसैलाब: सुनैना चौटाला

भिवानी से हजारों की संख्या में लोग ढोल नगाड़ों के साथ रोहतक पहुंचेंगे: अशोक ढाणी माहु

भिवानी, (ब्यूरो): पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौ. देवीलाल जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक नई अनाज मंडी में आयोजित होने वाली रैली को लेकर इनेलो महिला विंग प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने हल्का बवानीखेड़ा के गांव दुर्जनपुर, कुंगड़, मुंढाल, तालु, धनाना, खरक, कलिंगा, बड़ेसरा व मित्ताथल आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को रोहतक रैली में तथा 30 अगस्त को हल्का बवानीखेड़ा में इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला व इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा द्वारा ली जाने वाली बैठक को लेकर ग्रामीणों को निमंत्रण दिया। इस दौरान उनके साथ महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष तनुजा कश्यप भी विशेष रूप से उपस्थित रही। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री जननायक चौ. देवीलाल जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में आयोजित होने वाली रैली को लेकर प्रदेश के जनता में भारी उत्साह है। इस रैली में लाखों की संख्या जनसैलाब उमड़ेगा जोकि प्रदेश की राजनीति में भारी बदलाव लाने का काम करेगा। इनेलो पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की नीतियों व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला सिद्धांतों की पार्टी है जो किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है। उनकी आवाज को बुलंद किए हुए है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता इनेलो में अपना भविष्य सुरक्षित मान चुकी है। इसका उदाहरण 25 सितंबर को रोहतक में दिखा देगी। इस रैली को लेकर भाजपा, कांग्रेस व अन्य दल बौखलाए हुए हैं। जिला अध्यक्ष अशोक ढाणी माहु ने कहा कि रैली में जिले से हजारों की संख्या में किसान, मजदूर व कमेरा वर्ग के लोग ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए भाग लेंगे। रैली के सफल आयोजन को लेकर प्रत्येक कार्यकत्र्ता को जिम्मेवारी सौंपी गई है जिसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयंती समारोह को लेकर लोगों में एक त्यौहार की तरह उत्साह है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक ढाणी माहु, सुनील लांबा, कृष्ण मित्ताथल, डा. मनजीत ढूल, भूपेन्द्र कोच, सुभाष धानक, राहुल वाल्मीकि, जितेन्द्र मिनी गौरीपुर, अनिल, दीपक चौहान समेत अनेक कार्यकत्र्ता व गांवों के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button