बॉलीवुड छोड़कर कौन-कौन सा बिजनेस कर रही हैं सना खान? जानें उनके बारे में

फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली कई ऐसी एक्ट्रेसेस रहीं, जिन्होंने दर्जनों फिल्में की, लेकिन फिर बाद में फिल्मों में काम करना छोड़ दिया. उन एक्ट्रेसेस में एक नाम सना खान भी है, जिन्होंने 2005 में बॉलीवुड एंट्री की थी, लेकिन 2020 में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. सना खान ने शादी की और वो दो बच्चों की मां हैं और अपनी जिंदगी में खुशहाल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड छोड़ने के बाद वो क्या काम कर रही हैं.
21 अगस्त 1988 को मुंबई में जन्मीं सना खान ने बॉलीवुड फिल्मों में तो काम किया ही था, साथ ही तमिल और तेलिुगू फिल्मों में भी काम किया. बॉलीवुड से दूर होने के बाद सना खान बिजनेस करती हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
सना खान का फिल्मी करियर
2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘यही है हाई सोसायटी’ से सना खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. 2006 में इनकी पहली तमिल फिल्म E रिलीज हुई थी, जिसमें उनका आइटम नंबर खूब पॉपुलर हुआ था. इसके बाद सना खान ने कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किए. सना खान ने ‘वजह तुम हो’, ‘क्लाइमैक्स’, ‘जय हो’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ समेत कई फिल्मों में काम किया.
क्या बिजनेस करती हैं सना खान?
21 नवंबर 2020 को सना खान ने सूरत के मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया था. शादी के कुछ समय पहले ही सना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया था.
सना खान के दो बेटे हैं, जिनमें से एक 2023 में हुआ और इनका नाम सैयद तारिक जमील है, वहीं 2025 में इनका दूसरा बेटा हुआ, जिसका नाम सैयद हसन जमील है. अगर बिजनेस की बात करें तो सना खान दो बिजनेस करती है जिनके नाम ‘Haya by Sana Khan’ और ‘Face Spa by Sana Khan’ है. हया बाय सना एक रेडीमेड गारमेंट रिटेल स्टोर है जो सूरज, गुजरात में है. वहीं फेस स्पा बाय सना एक लेडीज सैलून है, जहां पर्सनल केयर, कॉस्मेटिक और ब्यूटी संबंधित चीजों की जानकारी दी जाती है और प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं.