भारत में दबोची गई अमेरिका की मोस्ट वांटेड भगोड़ी, 6 साल के मासूम की हत्या का आरोप

अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन यानी FBI ने भारत में बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने अपने “टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड फ्यूगिटिव्स” लिस्ट में शामिल एक महिला को पकड़ लिया है. इस महिला का नाम है- सिंडी रोड्रिगेज सिंह. उस पर अपने 6 साल के बेटे रोड्रिगेज अल्वारेज की हत्या का आरोप है.
टेक्सास पुलिस ने उसके खिलाफ कैप्टिल मर्डर यानी 10 साल से कम उम्र के बच्चे की हत्या का वारंट निकाला था. इसके अलावा एफबीआई ने उस पर कानून से भागने का आरोप लगाया था.
इंटरपोल नोटिस के बाद हुई कार्रवाई
3 अक्टूबर 2024 को इंटरपोल ने सिंह के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था और इसके तुरंत बाद अमेरिकी एजेंसियों ने भारत सरकार को उसका पूरा प्रत्यर्पण पैकेट सौंप दिया. भारत और अमेरिका की एजेंसियों ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया. एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि ये गिरफ्तारी दिखाती है कि चाहे अपराधी कहीं भी भाग जाए, इंसाफ से बच नहीं सकता.
हम ऐसे अपराधियों का पीछा करना कभी नहीं छोड़ेंगे. पटेल ने भारतीय अधिकारियों और अमेरिकी टीम की तारीफ़ करते हुए X (ट्विटर) पर लिखा कि टेक्सास पुलिस, डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस, और भारत के अधिकारियों का सहयोग बहुत अहम रहा.
केस की शुरुआत कैसे हुई?
20 मार्च 2023 को टेक्सास के Everman Police Department ने बच्चे की कुशल-क्षेम चेक करने के लिए उसके घर का दौरा किया. पता चला कि बच्चे को अक्टूबर 2022 से किसी ने नहीं देखा था. उसे गंभीर स्वास्थ्य और विकास संबंधी बीमारियाँ थीं. जैसे फेफड़ों की बीमारी, हड्डियों की कमजोरी और अन्य दिक्कतें. पुलिस के मुताबिक, सिंह ने अधिकारियों से झूठ बोला कि उसका बेटा मैक्सिको में अपने असली पिता के साथ रह रहा है.
लेकिन जांच में यह बात गलत निकली. 22 मार्च 2023 को सिंह अपने पति और 6 बच्चों के साथ भारत के लिए उड़ान भरकर भाग गई. लेकिन जांच में साफ हुआ कि उसका बेटा उनके साथ नहीं था. जुलाई 2023 में उसे एफबीआई की “मोस्ट वॉन्टेड” लिस्ट में डाल दिया गया. और अब आखिरकार भारत में उसकी गिरफ्तारी हो गई है.