शहर की शिक्षण संस्थाओं की प्रबंधन समिति का विस्तार कर अन्य गणमान्य लोगों को किया जाए शामिल: जय कुमार गुप्ता
वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 30 लाख रुपये गबन करने वालों की हो गिरफ्तारी

भिवानी, (ब्यूरो): सामाजिक कार्यकत्र्ता जय कुमार गुप्ता ने कहा कि शहर की संस्थाओं वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट, आदर्श महिला महाविद्यालय , वैश्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति का विस्तार कर उसमें शहर के अन्य गणमान्य लोगों को शामिल करना चाहिए ताकि ये संस्थाएं और अधिक बेहतर ढंग से शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर सकें। इसके लिए शहर के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोगों की एक बैठक बुलाई जाएगी। सामाजिक कार्यकत्र्ता जयकुमार गुप्ता मंगलवार को यहां शहर के एक निजी रेस्तरा में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। जय कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज के गणमान्य लोगों द्वारा चंदा एकत्रित कर इन सामाजिक संस्थाओं का गठन कर शिक्षण संस्थान शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए थे लेकिन आज इन संस्थाओं में व्याप्त स्तर पर गोलमाल है। कुछ परिवार ही इन संस्थाओं पर काबिज हैं और समाज के अन्य गणमान्य लोगों का प्रवेश इन संस्थाओं में नहीं होने दे रहे हैं। ऐसे में इन संस्थाओं की कार्यशैली में क्या पारदर्शिता बरती जा रही है, इसका लोगों को पता नहीं चल पा रहा है। इसलिए वे मांग करते हैं कि इन संस्थाओं में शहर के गणमान्य लोगों को सदस्यतता दी जाए और इसके लिए एक राशि निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि शहर के वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 30 लाख रुपये की राशि का गबन किया गया। जांच के उपरांत जांच अधिकारी धीरेन्द्र खडग़टा ने एफआईआर के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा था। उपायुक्त के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यही नहीं आरोपी ने बिना प्रस्ताव पास किए वैश्य इंटरनेशनल स्कूल का निर्माण करवाकर करोड़ों की राशि को इधर से उधर कर दिया। यह राशि वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्रों के अभिभावकों से ली गई थी। स्कूल निर्माण से पहले न तो डीटीपी से स्वीकृति ली गई और न ही कोई प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रकार अभिभावकों द्वारा फीस के रूप में दी गई करोड़ों रुपये की राशि का दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद पर विधायक घनश्यामदास सर्राफ निवार्चित हुए हैं, इसलिए वे श्री सर्राफ से मांग करते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच करवाकर शहर के लोगों के बीच सच्चाई सामने लाएं और जिन पदाधिकारियों ने पूर्व में इस संस्था में रहकर दुरूपयोग किया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएं। इसके साथ ही आदर्श महिला महाविद्यालय में कथित रूप से प्रबंधकारिणी समिति द्वारा राशि का जो दुरूपयोग किया जा रहा है, उसकी जांच करवाई जाए और यहां पर प्रशासक नियुक्त करवाया जाए।