हरियाणा

खेल उत्कृष्टता केंद्रों का करें बेहतर क्रियान्वयन: एडीसी नागपाल

एडीसी ने समीक्षा बैठक में पीटीआई, डीपीई व कोच को दिए जरूरी निर्देश

भिवानी, (ब्यूरो): एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि पीटीआई, डीपीई व कोच जिला में खेल उत्कृष्टता केंद्रों का बेहतर क्रियान्वयन करे। एडीसी मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में जिला में चलाए जाने वाले खेल उत्कृष्टता केंद्रों के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहें थे।
बैठक में एडीसी नागपाल ने पीटीआई, डीपीई, व कोच से उनके स्कूलों में खेल मैदान, खेल का सामान व स्टेडियम के बारे मे विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी, बहल, व कैरू में खिलाडिय़ों के लिए सुविधाओं, खेलों के सामान व उनके रख रखाव बारे जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्लूडी व बीएंडआर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन स्कूलों के खेल मैदानों में खिलाडिय़ों को आने जाने के लिए पक्की सडक़ की सुविधा की जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया के अलावा स्कूलों के पीटीआई, डीपीई व कोचस, पीडब्लूडी व बीएंडआर के अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button