150 बराती, 1000 पुलिसकर्मी, CCTV कंट्रोल रूम, कमांडो की तैनाती… दिल्ली में आज गैंगस्टर की शादी में हैं ये इंतजाम
दिल्ली के आज कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी व अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की शादी होगी। द्वारका के बैंक्वेट हाल को संदीप के वकील ने 51000 रुपये में बुक किया है जो तिहाड़ जेल से सात किलोमीटर दूर है। मेहमानों को उनके प्रवेश से पहले बार-कोड बैंड दिए जाएंगे और प्रवेश पास के बिना किसी भी वाहन को बैंक्वेट हाल की पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह बड़ी शादी में सम्मिलित होने वाले बराती की संख्या 150 होगी, जबकि सुरक्षात्मक उपायों के लिए 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। CCTV कंट्रोल रूम से हर तरफ की गतिविधियों का निरीक्षण किया जाएगा और बैंक्वेट हाल के चारों द्वारों पर कमांडो टीमें तैनात की जाएंगी।
इस शादी में उपस्थित मेहमानों को सख्त निरीक्षण के लिए बार-कोड बैंड दिया जाएगा, जिससे केवल आमंत्रित लोग ही प्रवेश कर सकें। पार्किंग की अनुमति बिना प्रवेश पास के नहीं दी जाएगी, जिससे कोई अनधिकृत वाहन या व्यक्ति शादी स्थल के पास नहीं आ सकेगा।
इस गैंगस्टर की शादी के इंतजामों में भारी सुरक्षा के पीछे से दिल्ली पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसका मुख्य उद्देश्य है किसी भी प्रकार की अनियंत्रित घटना से बचाव करना।