मनोरंजन

बनते-बनते रह गई ब्लॉकबस्टर! सलमान खान के साथ बड़ी वॉर फिल्म बनाना चाहते थे फरहान अख्तर, फिर यूं बिगड़ी बात

फरहान अख्तर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने डायरेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्म ‘दिल चाहता है’ में आमिर खान और ‘डॉन’ फ़्रैंचाइज़ी में शाहरुख़ खान को डायरेक्ट करने के बाद फरहान सलमान खान को भी एक बड़ी फिल्म में डायरेक्ट करने वाले थे. हाल ही में खुलासा हुआ है कि फरहान आमिर-शाहरुख के बाद सलमान के साथ फिल्म बनाकर तीनों खान के साथ अपनी फिल्मों का टार्गेट पूरा कर लेते. ये एक बड़ी वॉर फिल्म होने वाली थी. लेकिन ये फिल्म कभी बन ही नहीं पाई.

खबरों के मुताबिक, फरहान अख्तर ने 1962 के ऐतिहासिक भारत-चीन युद्ध पर केंद्रित एक बैकग्राउंड तैयार किया था और उसे डायरेक्ट भी करना चाहते थे. इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने सलमान खान को चुना था. फरहान ने सुपरस्टार से कॉन्टेक्ट भी किया था. लेकिन काफी कोशिश के बाद भी फरहान का वो प्रोजेक्ट कभी साकार नहीं हो पाया.

बनने से पहले ही बंड हो गई फिल्म

रिपोर्ट के अनुसार फरहान ने सलमान खान से मुलाकात भी की, क्योंकि उन्हें लगा कि सुपरस्टार लीड किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे. दुर्भाग्य से, समय सही नहीं था. सलमान उस वक्त काफी बिजी चल रहे थे. उनके पास पहले से ही कई कमीटमेंट्स थीं. फरहान और सलमान की बातचीत किसी ठोस प्रोजेक्ट में तब्दील नहीं हो पाई, जिसके चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली. फिल्म की कहानी को ब्लॉकबस्टर माना जा रहा था.

फरहान ला रहे हैं वॉर पर बेस्ड फिल्म

हालांकि जब ये खबर सामने आई कि सलमान को फिल्म ऑफर की गई थी, तो लोगों ने इस बात का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि फरहान की अगली फिल्म 120 बहादुर कहीं वहीं फिल्म तो नहीं. लेकिन माना जा रहा है कि सलमान को ऑफर की गई फिल्म की स्क्रिप्ट और विषय फरहान की मौजूदा फिल्म 120 बहादुर से बिल्कुल अलग थी. करीब 4 साल बाद इस फिल्म के जरिए फरहान एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं.

21 नवंबर 2025 को फिल्म 120 बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का हाल ही में रिलीज़ हुआ टीज़र पहले ही काफी चर्चा में है. 120 बहादुर, रजनीश ‘राज़ी’ घई द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक अपकमिंग वॉर ड्रामा है. इस फिल्म में फरहान के अलावा और कई कलाकार हैं.

Related Articles

Back to top button