शिक्षिक मनीषा हत्याकांड को लेकर गांव तिगड़ाना में शुरू किया सांकेतिक धरना
ग्रामीण बोले मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा तक तक जारी रहेगा धरना
भिवानी, (ब्यूरो): गांव ढाणी लक्ष्मणन निवासी मृतक शिक्षिका मनीषा के हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर गांव तिगड़ाना में ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना दिया और कहा कि जब तक मनीषा के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा देकर उन्हें न्यान नहीं दिया जाएगा तब तक उनका धरना जारी रहेगा। ग्रामीण सरपंच डा. सुरेन्द्र सिंह, बीडीसी चेयरमैन सीताराम शर्मा, महाराणा प्रताप युथ ब्रिगेड के अध्यक्ष ठा. भोमराज सिंह, कर्मबीर सिंह, नवीन तंवर ठेकेदार, मा. राजेश आदि ने बताया कि शिक्षिका मनीषा को न्याय दिलाने के लिए ढिगावा मंडी में चल रहे धरने को भी उन्होंने समर्थन दिया है और उनके परिजनों को विश्वास दिलाया कि जबतक बहन मनीषा को न्याय नहीं मिल जाता वे उनके साथ संघर्ष करते रहेंगे। इस अवसर पर ठेकेदार सौपराय, पंच सुरेन्द्र, पंच प्रमोद, सोनू तंवर, अमन तंवर, डा. शैली, धर्मेंद्र गोलिया, ठेकेदार मुकेश, ठा. राहुल प्रताप सिंह, डा. राजेन्द्र, अशोकी, बंटी दहिया, सतबीर दहिया, विक्की तंवर, नरेश वाल्मीकि समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।




