बिहार

मर्डर-डकैती सहित 20 केस….कौन है कुख्यात अपराधी विजय साहनी, जिसका पटना में हुआ एनकाउंटर? ओडिशा-झारखंड में भी फैला रखा था आतंक

बिहार के पटना में पुलिस ने कुख्यात अपराधी विजय साहनी का एनकाउंटर कर दिया है. रविवार की रात आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के पास यह एनकाउंटर हुआ है. अपराधी के बाएं पैर में दो गोलीयां लगी हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अपराधी के पास से दो हथियार भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के आसोचक में रहता था. उन्हें सूचना मिली थी कि वह दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था. सूचना मिलने के बाद आलमगंज, मालसलामी और एसटीएफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी विजय ने पुलिस को बताया कि उसने आलमंगज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के पास बोरा में हथियार छिपाकर रखा है.

पुलिस पर की फायरिंग

इसके बाद पुलिस उसे वहां ले गई. यहां आने के बाद वह हथियार बरामदगी के बहाने बोरा से हथियार निकल कर पुलिस पर फायरिंग करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने के बाद वह घायल होकर गिर गया.

हत्या लूट व डकैती का आरोपी है विजय साहनी

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा सिटी एसपी परिचय कुमार और डीएसपी राजकिशोर सिह मौके पर पहुंचे और मामले में छानबीन की. इस दौरान SSP ने बताया कि पुलिस की गोली से जख्मी हुए विजय साहनी के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी हत्या लूट व डकैती जैसे संगीन मामलों का अपराधी है. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस कई आपराधिक मामलों में विजय साहनी की तलाश कर रही थी. एसएसपी के अनुसार घायल आरोपी सुपारी लेकर हत्या करता था. वो बिहार के अलावा उड़ीसा और झारखंड में भी शूटर के रूप में पहचान बना रखा था.

Related Articles

Back to top button