शिक्षिका मनीषा के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दे सरकार: जेपी कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): गांव सिंघानी के खेतों में 13 अगस्त को शिक्षिका मनीषा का गला रेत कर हत्या कर शव को खेतों में फेंकने के मामले की घोर निंदा करते हुए भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने कहा कि आज घटना को घटित हुए लगभग पांच दिन का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक आरोपितों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मृतक शिक्षिका मनीषा के पिता संजय ने 11 अगस्त को उसकी पुत्री के घर नहीं पहुंचने की शिकायत पुलिस को दी थी लेकिन तभी पुलिस को कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके कारण यह बड़ी घटना हो गई। उन्होंने कहा कि शिक्षिका मनीषा की हत्या के मामले की जांच में भिवानी व्यापार मंडल उनके परिजनों के साथ खड़ा है अगर शीघ्र से शीघ्र मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा नहीं दी गई तो वे शहर में आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी। इस अवसर पर घंटा घर प्रधान अतुल रोहिल्ला, कपड़ा मार्केट प्रधान प्रवीन नारंग, विकास शर्मा, फैंसी चौक प्रधान सुमित कुमार, अमित कुमार, ठा. धर्मा, प्रधान राजकुमार नागर, प्रवीन गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।