राष्ट्रीय

दिल्ली में आज भी बरसेंगे बदरा… मुंबई-जम्मू में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली में आज भी झमाझम बारिश का अलर्ट है और अगले 5 दिन बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. मुंबई के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में मौसम खुशनुमा बना हुआ है और लगातार बारिश हो रही है. शनिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हुई. आज, 17 अगस्त को झमाझम बारिश का अलर्ट है. अब मौसम विभाग की ओर से अगले 5 दिन और दिल्ली में भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली के लोगों को बारिश के चलते गर्मी से तो राहत मिली हुई है, लेकिन दूसरी तरफ बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गई हैं और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा रहा है. जलभराव की वजह से ट्रैफिक से लोगों को जूझना पड़ रहा है. ऐसे ही हालात महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों के हैं. मुंबई से लेकर रायगढ़, ठाणे और सांताक्रूज में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. ठाणे और मुंबई में हो रही बारिश से कई इलाकों में सड़कें तालाब बन गई हैं.

कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 17 और 18-20 अगस्त के दौरान बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र, कोंकण मुंबई और गोवा, गुजरात राज्य में अगले 7 दिनों के भारी बारिश होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में 20 अगस्त तक तेज़ सतही हवाएं चलने की संभावना है. 17 अगस्त को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों भारी बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना

अगले 7 दिनों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश होने की संभावना है. 20 अगस्त तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज़ रफ्तार से हवाए चलने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश में गरज चमक और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. 17 अगस्त को दक्षिण विदर्भ और 18 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

अगले 7 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 17 से 19 अगस्त के दौरान ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान इ क्षेत्रों में कई स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है. राजस्थान और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर 17 से 20 अगस्त के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.

अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कहीं-कहीं भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान इन स्थानों पर बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है.

 

Related Articles

Back to top button