अर्जुन तेंदुलकर ने चुपके से की सगाई, इस कारोबारी परिवार से जुड़ा रिश्ता

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी लाइफ की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने चुपके से मुंबई के एक मशहूर कारोबारी की पोती से सगाई कर ली है. इसकी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंडोक के साथ सगाई कर ली है. घई फैमिली का हॉस्पिटैलिटी और फूड सेक्टर के क्षेत्र में बड़ा नाम है. हालांकि अभी तक न तो तेंदुलकर परिवार और न ही घई परिवार ने इस सगाई के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है.
निजी समारोह में हुई सगाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई एक निजी समारोह में हुई. इसमें दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई के दौरान सचिन की पत्नी अंजली तेंदुलकर काफी खुश नजर आ रही थीं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस समय रणजी की तैयारी कर रहे हैं. इस बार वो गोवा की टीम से खेलते हुए दिखेंगे.
उनकी मंगेतर सानिया चंडोक घई परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इस परिवार का कारोबारी साम्राज्य होटल, रेस्तरां और खाद्य उद्योग में फैला हुआ है. वे इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. सानिया अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर की अच्छी दोस्त भी हैं. अर्जुन तेंदुलकर इस समय अपने करियर को लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं.
IPL 2025 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे
अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे. उनको 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रिटेन किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके अलावा वो अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 33.51 की औसत से 37 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 23.13 के एवरेज से 532 रन बनाए.
वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्जुन के नाम 18 मैचों में 25 विकेट और 102 रन दर्ज हैं. इसके अलावा 24 T20 में उन्होंने 27 विकेट और 119 रन बनाए हैं. अर्जुन तेंदुलकर इस बार गोवा की टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. इसके लिए वो मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.