कुत्तों की कितनी ब्रीड होती हैं, जानें कौन सा पालने के लिए सबसे बेस्ट

जर्मन शेफर्ड – ये कुत्ते काफी इंटेलिजेंट होते हैं, जिन्हें पुलिस, मिलिट्री या सिक्योरिटी के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. कुछ लोग घर की सिक्योरिटी के लिए भी जर्मन शेफर्ड को पालते हैं. इन्हें डेली एक्सरसाइज और एक्टिविटी की जरूरत होती है.

पग – ये कुत्ता काफी चंचल होता है और बच्चों के साथ काफी अच्छे से बिहेव करता है. ये कुत्ता घर में पालने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है, क्योंकि इसे ज्यादा एक्सरसाइज की जरूरत नहीं होती और ये छोटी जगह में भी आराम से रह सकता है. लेकिन लंबे समय तक इन्हें अकेला नही छोड़ा जा सकता .

लैब्राडोर रिट्रीवर- ये कुत्ता काफी फ्रेंडली होता है और घरों में पालने के लिए काफी पसंद किया जाता है. इसे बाहर खेलना बहुत पसंद होता है. ये कुत्ते काफी एनर्जेटिक होते हैं इसलिए इन्हें एक्सरसाइज और एक्टिविटी की जरूरत होती है नहीं तो ये बोर हो जाते हैं.

बीगल- ये कुत्ता भी काफी एनर्जेटिक होते है और इसकी सूंघने की क्षमता बहुत तेज होती है. ये कुत्ता घर में पालने के लिए काफी पसंद किया जाता है. ये सभी के साथ घूल मिल जाता है. एनर्जेटिक होने के साथ ये जिद्दी भी होते हैं. ऐसे में अगर इन्हें सही ट्रेनिंग नहीं दी जाए तो घर से भाग भी सकते हैं.

डोबरमैन पिंशर – ये कुत्ते बहुत वफादर होते हैं और सिक्योरिटी के लिहास से बेस्ट माने जाते हैं. अगर आप घर की सिक्योरिटी के लिए कुत्ता पालना चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है. वहीं, पर्सनल प्रोटेक्शन के लिए भी ये ब्रीद काफी बढ़िया है. लेकिन नए लोगों को देख कर ये जल्दी एंग्री भी हो सकते हैं. इसलिए एक्सपीरियंस डॉग ऑनर ही इन्हें पाल सकते हैं.

साइबेरियन हस्की- ये दिखने में भेड़िए जैसे लगते हैं. इन्हें ठंडी जगहों पर ज्यादा पाला जाता है. इनकी आंखो 2 रंग की होती हैं. ये एडवेंचर लवर होता है और इसे आउटडोर एक्टिविटी करना काफी पसंद होता है. हालांकि, इन्हें गर्म जगहों पर पालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

गोल्डन रिट्रीवर – इन कुत्तों को ट्रेन करना काफी आसान होता है. ये हर किसी के साथ घुल मिल जाते हैं. हालांकि, इन्हें ज्यादा अटेंशन की आदात होती है. अगर आप इनका ध्यान नहीं रखेंगे तो ये ओवरटेक हो सकते हैं.