संस्कृत एक वैज्ञानिकी भाषा है : शास्त्री
भिवानी के राजकीय मॉडल स्कूल में संस्कृत सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन
भिवानी, (ब्यूरो): राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी में संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।इस कार्यक्रम में श्री बृजमोहन शास्त्री प्रवक्ता संस्कृत को मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया।इस प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और अपने श्लोकों की शानदार प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में एवं मंच संचालन के दायित्व की भूमिका को बहुत सुंदर ढंग ने जितेंद्र शास्त्री ने निभाया।कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय संबंधी कार्य हेतु बाहर होने बावजूद विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सविता घणघस ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि बृजमोहन शास्त्री ने बच्चों को संस्कृत पढऩे के लिए प्रेरित किया साथ ही कहा कि संस्कृत एक वैज्ञानिकी भाषा है और कंप्यूटर के लिए सबसे उपयुक्त भाषा है इस विषय में नासा ने भी विशेष रिसर्च किया है।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने संस्कृत के मनमोहक गीत गाकर सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य राकेश रोहिल्ला ने आए हुए अतिथि,सभी अध्यापकों एवं सभी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता साथियों के द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य राकेश रोहिल्ला प्रवक्ता रसायन शास्त्र , गीता फोगाट ,राकेश वधवा,मनोज शर्मा,अजेंद्र शर्मा,आशुतोष शर्मा,गुरदीप सिंह ,अमित शर्मा,अशोक भारद्वाज,देवेंद्र हुड्डा ,प्रवीण शास्त्री ,ऋतु शर्मा व अन्य अध्यापकों का भी बहुत सराहनीय सहयोग रहा।




