हरियाणा

भाजपा ने बवानीखेड़ा में निकाली तिरंगा यात्रा

बवानीखेड़ा,(कोकचा): विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के नेतृत्व तथा भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। नगरपालिका चेयरमैन सुंदर अत्री और तिरंगा सह-संयोजक मीना परमार ने भी इस यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कहा कि तिरंगा यात्रा ने ना केवल लोगों को 15 अगस्त के लिए प्रेरित किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि जब बात देश की होती है, तो पूरा समुदाय एकजुट होकर खड़ा हो जाता है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक जन को अपने घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना था। विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि तिरंगा यात्रा से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागरूक होती है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक परेड नहीं थी, बल्कि बवानी खेड़ा की एकता, राष्ट्रप्रेम और देश के प्रति सम्मान का प्रतीक बन गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप प्रजापति, रविंद्र बापोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी राकेश मिश्रा, अंकित पालुवास, सूर्या प्रताप, रामबिलास अत्री, भोलाराम सोनी, कमल फौजी, मंडल अध्यक्ष सोनू सरपंच, प्रदीप राणा नवीन परमार, प्रदीप, नरेश पालुवास सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button