राष्ट्रीय

‘कसम खाते हैं अब नहीं पीटेंगे…’ पैर छूकर मंगवाई मांफी, कपल को पीटने वाले बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक; VIDEO

अपराधियों को जहां आए दिन पुलिस की सख्ती और डंडों का सामना करना पड़ता है, वहीं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना पुलिस ने अपराध रोकने का एक नया और अलग तरीका अपनाया है. थानाधिकारी ने दंपती के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले में न केवल अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि उन्हें एक ऐसा सजा दी जो चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

मामला बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छाजा अनास पुल का है. यहां तीन युवकों ने एक दंपती के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को उसी रात धर दबोचा लिया था.

थाना प्रभारी कपिल पाटीदार ने आरोपियों को थाने में बुलाया, वहां, उन्होंने तीनों युवकों से पीड़ित दंपती के सामने पश्चाताप करने को कहा. उन्होंने आरोपियों को सार्वजनिक रूप से पीड़ित पक्ष के पैर छूकर माफी मंगवाई. साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की शपथ भी दिलवाई.

मांफी मांगने का वीडियो

थाने में मौजूद लोगों के सामने, तीनों युवकों ने शर्मिंदा होकर दंपती के पैर छुए और माफी मांगी. साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी कोई गलती न करने की कसम खाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही यह वीडियों संदेश भी दे रहा है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इस पहल के साथ पुलिस अपराधियों को सुधारने का भी काम कर रही है.

थानाधिकारी पाटीदार ने बताया कि युवाओं में बढ़ रही नशे की लत और असामाजिक गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ सजा देना नहीं, बल्कि अपराधियों को सुधारकर समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाना है. यह पहल अपराधियों के लिए एक सबक और समाज के लिए एक प्रेरणा है.

Related Articles

Back to top button